छत्तीसगढ़ में भगवान शिव के बाद अब हनुमान जी को मिला नोटिस, निगम ने दी ये चेतावनी

1 min read

रायगढ़: Notice To Bajrangbali अभी तक आपने सुना होगा कि नगर निगम आम जनता को ही नोटिस देती है, और उन पर ही कार्रवाई होती है. लेकिन छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल यहां नगर निगम ने वार्ड क्रमांक 18 में भगवान बजरंगबली को नोटिस थमा दिया है. ये नोटिस दो महीने से पानी बिल जमा नहीं करने पर दिया है. निगम ने चेतावनी भी दी है कि अगर ये बिल वसूली नहीं हुई तो जबरन वसूली भी की जाएगी. आश्चर्य की बात यह है कि नोटिस बजरंगबली के नाम पर दी गयी है, लेकिन मंदिर के आसपस एक नल कनेक्शन भी नहीं है.

Read More : Rashifal : 20 अक्टूबर को सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल

हनुमान जी पर लगा ये आरोप

Notice To Bajrangbali इस अजीबोगरीब नोटिस में उनका लिंग परिवर्तन कर श्रीमती बजरंग बली के नाम पर 400 रुपए वाटर टैक्स चुकता करने का नोटिस आया है. इस नोटिस में सीधे-सीधे हनुमान जी को संबोधित करते हुए लिखा गया है कि आपके द्वारा दो महीने फरवरी और मार्च का 400 रुपए पानी का बिल बकाया है. नगम ने चेतावनी दी है कि अगर 15 दिन के अंदर अगर ये बिल जमा नहीं हुआ तो आपसे जबरन वसूली की जाएगी.

Notice To Bajrangbali

वार्ड 18 का मामला

Notice To Bajrangbali बता दें कि ये पूरा मामला नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी के वार्ड क्रमांक 18 का है.  हालांकि ये नोटिस मंदिर प्रशासन के किसी व्यक्ति के नाम से जारी होना था लेकिन निगम अफसरों ने सीधे भगवान का ही नोटिस काट दिया. अब इसे लेकर शहर में काफी चर्चा बनी हुई है. सूत्रों की मानें तो कहा ये भी जा रहा है कि बीजेपी इसे लेकर काफी आक्रमक रवैया अपना सकती है. जिसके तहत निगम का ऑफिस घेराव भी किया जा सकता है.
Notice To Bajrangbali

Notice To Bajrangbali शंकर भगवान को भी भेज चुके नोटिस

Notice To Bajrangbali सबसे बड़ी बात ये है कि, रायगढ़ में अधिकारियों द्वारा की गई ये कोई पहली गलती नहीं है. इससे पहले SDM कार्यालय रायगढ़ ने भगवान भोले शंकर को उनके मंदिर से बेदखली का नोटिस भेज दिया था. काफी हंगामे के बाद प्रशासन ने अपनी गलती मानकर सुधार किया था.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours