अब ‘ट्रेन मैनेजर’ के नाम से जाने जाएंगे ‘Railway Gaurd’, बोर्ड ने कहा- Railway Gaurd सम्मान सूचक शब्द नहीं

1 min read

नई दिल्ली: रेलवे बोर्ड (Railway board) ने नए साल में रेलवे में कार्यरत गार्ड पद के कर्मचारियों को तोहफा भेंट किया है. बोर्ड के ताजा फैसले के मुताबिक, ट्रेन के गार्ड अब ट्रेन मैनेजर (railway guard new designation) कहलाएंगे. बोर्ड ने कहा कि गार्ड (railway guard) शब्द सम्मान सूचक नहीं था. बता दें कि बीते नवंबर 2021 में रेलवे बोर्ड ने इसको लेकर अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी थी.

ट्रेनों की कैटेगरी के मुताबिक अब ये होगा गार्ड पद का नया नाम

असिस्टेंट गार्ड अब असिस्टेंट पैसेंजर ट्रेन मैनेजर कहलाएंगे. इनका ग्रेड पे और लेवल Rs 1900, PB-1, L-2 है
गुड्स गार्ड अब गुड्स ट्रेन मैनेजर कहलाएंगे. इनका ग्रेड पे और लेवल Rs 2800, PB-2, L-5 है.
सीनियर गुड्स गार्ड अब सीनियर गुड्स ट्रेन मैनेजर कहलाएंगे. इनका ग्रेड पे और लेवल Rs 4200, PB-2, L-6 है.
सीनियर पैसेंजर गार्ड अब सीनियर पैसेंजर ट्रेन मैनेजर कहलाएंगे. इनका ग्रेड पे और लेवल Rs 4200, PB-2, L-6 है.
मेल/एक्सप्रेस गार्ड अब मेल/एक्सप्रेस ट्रेन मैनेजर कहलाएंगे. इनका ग्रेड पे और लेवल भी Rs 4200, PB-2, L-6 है.

रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में सभी जोन के जीएम को लेटर जारी कर दिया है. इस फैसले के बाद देशभर में रेलवे में काम कर रहे गार्ड का पद अब बदलने जा रहा है. बोर्ड के इस फैसले को गार्ड को दिए गए एक सम्मान के तौर पर देखा जा रहा है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours