भारत में असलियत का मतलब भ्रष्टाचार, गंदी सड़कें और प्रदूषण, देश के इस रईस ने दिया बड़ा बयान

1 min read

NR Narayana Murthy दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति ने जीएमआर इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के एक कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा है कि भारत की वास्तविकता है भ्रष्टाचार, गंदी सड़कें, प्रदूषण और कई बार बिजली की अनुपस्थिति। वहीं, सिंगापुर की वास्तविकता है साफ सड़कें, प्रदूषण मुक्त वातावरण और बहुत सारी ऊर्जा। उन्होंने छात्रों से कहा, “उस नई वास्तविकता को बनाने की ज़िम्मेदारी आपकी है। GMR की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह बात कही गई है।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

हर कमी को बदलाव के अवसर के रूप में देखें

NR Narayana Murthy विजयनगरम जिले के राजम में जीएमआर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (जीएमआरआईटी) के रजत जयंती समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए नारायण मूर्ति ने कहा कि हर कमी कोबदलाव के अवसर के रूप में देखना चाहिए और ‘खुद को एक नेता के रूप में कल्पना करते हुए उस कमी को दूर करने की कोशिश करनी चाहिए, न कि किसी की प्रतीक्षा करनी चाहिए।

NR Narayana Murthy बोले- युवा बदलाव लाने की मानसिकता विकसित करें

NR Narayana Murthy नारायण मूर्ति ने आगे कहा कि युवाओं को समाज में बदलाव लाने की मानसिकता विकसित करनी चाहिए, जनता, समाज और राष्ट्र के हित को अपने व्यक्तिगत हित से ऊपर रखना सीखना चाहिए। जीएमआर ग्रुप के अध्यक्ष जीएम राव का उदाहरण देते हुए उन्होंने छात्रों से उनसे प्रेरणा लेने और जब भी संभव हो एक उद्यमी बनने और अधिक रोजगार सृजित करने का आग्रह किया। उन्होने कहा, “अधिक नौकरियों का सृजन गरीबी को दूर करने और कम विशेषाधिकार प्राप्त लोगों की मदद करने का एकमात्र समाधान है।”

NR Narayana Murthy इस दौरान जीएमआर समूह के अध्यक्ष जीएम राव ने कहा कि नारायण मूर्ति महत्वाकांक्षी युवाओं के लिए एक प्रेरणा हैं। उन्होने नारायण मूर्ति से कहा, “आप मेरी टीम, सभी छात्रों और फैकल्टी के लिए एक प्रेरणा हैं।” GMRIT की स्थापना 1997 में हुई थी। GMR ग्रुप की कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी आर्म – GMR वरलक्ष्मी फाउंडेशन (GMRVF) की ओर से संचालित संस्था अपनी स्थापना के 25 वें वर्ष का जश्न मना रही है।

Narayana Murthy on India: भारत में असलियत का मतलब भ्रष्टाचार, गंदी सड़कें और प्रदूषण, देश के इस रईस ने दिया बड़ा बयान

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours