कार में नर्स मरीज के साथ कर रही थी SEX, अचानक हुआ कुछ ऐसा पेशेंट की हो गई मौत

1 min read

इंटरनेशनल डेस्क : Nurse having sex with patient in car  यूके से एक ऐसी खबर सामने आई है जो किसी को भी हैरानी में डाल दें। पेशेंट के साथ नर्स के रिश्ते को बदनाम करने की कोशिश एक महिला ने की। महिला को नर्स के पद से हटा दिया गया है। उसने मरीज के साथ ना  सिर्फ गंदी हरकत की। बल्कि जरूरत पड़ने पर उसे मेडिकल ट्रीटमेंट भी नहीं दिया। बेट्सी कैडवाल्डर यूनिवर्सिटी हेल्थ बोर्ड में रीनल हेमोडायलिसिस यूनिट में पोस्टेड नर्स को उसके पद से 18 महीने के लिए हटा दिया गया है।

The man died during a secret late night tryst with the nurse in the hospital car park

Nurse having sex with patient in car पेनेलोप विलियम्स (Penelope WIlliams) जो बतौर नर्स मरीज की सेवा करती थी  उसने एक साल तक पेशेंट के साथ इंटिमेट रिलेशन रखा। अक्टूबर 2019 में जब वो एक कार के अंदर मरीज के साथ सेक्स कर रही थी तब  रोगी को हार्ट अटैक आ गया। वक्त पर इलाज नहीं मिलने की वजह से उसकी मौत हो गयी।

अपनी पहचान छुपाने के लिए नहीं बुलाई मेडिकल इमरजेंसी

Nurse having sex with patient in car विलियम्स ने मरीज के हार्ट अटैक आने पर 999 नंबर पर कॉल नहीं किया। वो अपने रिश्ते को छुपाना चाहती थी। उसे लगा कि अगर वो इमरजेंसी कॉल करती है तो उसके रिश्ते के बारे में सबको पता चल जाएगा। इसलिए उसने अपने एक सहकर्मी को कॉल किया। इसके बाद उसने 999 नंबर पर कॉल किया। लेकिन हार्ट अटैक और पुरानी बीमारी की वजह से पेशेंट की मौत हो गई।

Penelope Williams, 42, had a 12-month fling with the dialysis patient before his death

डायलिसिस पेशेंट था मृतक 

Nurse having sex with patient in car मृतक डायलिसिस पेशेंट था। नर्स ने जिन नियमों को तोड़ा उसे लेकर इस हफ्ते समिति ने सुनवाई की। सुनवाई के दौरान पाया गया कि विलियम्स ने नर्सिंग पेशे को बदनाम किया है। इसलिए उन्हें कम से कम 18 महीने के लिए पद से हटा दिया गया है। 18 महीने बाद वो फिर से नर्सिंग के काम के लिए आवेदन कर सकती हैं।

Nurse having sex with patient in car विलियम्स ने नर्सिंग पेशें को किया बदनाम

वहीं विलियम्स ने कहा कि मरीज ने उन्हें फेसबुक पर मिलने के लिए मैसेज किया था। लेकिन जांच में सामने आया कि उन्होंने मरीज के साथ यौन संबंध बनाने के लिए इच्छा जताई थी। फेसबुक और मोबाइल पर उसने संपर्क किया था। समिति ने कहा कि विलियम्स ने नर्सिंग से जुड़े नियम की अनदेखी की। एक मरीज के साथ यौन संबंध बनाकर इस पेशे को बदनाम किया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours