जयपुर: OBC Reservation in Government Jobs राजस्थान में भजनलाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। पुलिस सेवा में OBC को मिलने वाली 5 साल की छूट को खत्म कर दिया है। कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर आदेश की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- राजस्थान पुलिस सेवा में ओबीसी वर्ग को आयु में मिलने वाले पांच वर्ष की शिथिलता के नियम को ख़त्म कर सरकार ने एक बार फिर अपनी राजशाही सोच को दर्शाया है। क्या अब भी हम चुप रहे? नहीं, नहीं,नहीं। सरकार के हर अन्याय के विरुद्ध हम सड़क से लेकर सदन तक संगठित होकर लड़ाई लड़ेंगे।
16 अप्रैल 2021 से लागू होंगे बदलाव
OBC Reservation in Government Jobs राजस्थान पुलिस सेवा (संसोधन) नियम 2024 के संबंध में कार्मिक विभाग के ज्वाइंट सेक्रेटरी दिनेश कुमार शर्मा द्वारा जारी आदेश में लिखा है कि पुलिस सर्विस में ओबीसी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की मिलने वाली छूट के आदेश को 16 अप्रैल 2021 से निरस्त कर दिया. इस पर राजस्थान युवाशक्ति एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज मीणा ने लिखा, ‘यह ओबीसी वर्ग के छात्रों के साथ में कुठाराघात है। सीएम से निवेदन है कि छात्रहित में इस आदेश को कैंसिल करें।
OBC Reservation in Government Jobs कांग्रेस ने साधा निशाना
उल्लेखनीय है कि दिग्गज जाट नेता हरीश चौधरी इन दिनों अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में है। हरीश चौधरी ने फोन टैपिंग को लेकर हाल ही में पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा था। इसके बाद विधानसभा में ‘ठाकुर का कुआं’ कविता पढ़कर बीजेपी को निशाने पर ले लिया था। कविता पर काफी विवाद भी हुआ था। खुद हरीश चौधरी की कांग्रेस पार्टी के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने चौधरी को निशाने पर लिया था। दरअसल, हरीश चौधरी ओबीसी के आरक्षण को लेकर काफी मुखर रहे है। गहलोत सरकार के समय भी काफी मुखर रहे थे। बाद में गहलोत ने इशारों पर हरीश चौधरी पर निशाना भी साधा था। सियासी जानकारों का कहना है कि छूट खत्म करने का मुद्दा गरमा सकता है।
राजस्थान पुलिस सेवा में ओबीसी वर्ग को आयु में मिलने वाले पाँच वर्ष की शिथिलता के नियम को ख़त्म कर सरकार ने एक बार फिर अपनी राजशाही सोच को दर्शाया है।क्या अब भी हम चुप रहे ?
नही,नही,नही।सरकार के हर अन्याय के विरुद्ध हम सड़क से लेकर सदन तक संगठित होकर लड़ाई लड़ेंगे।#हक_की_बात pic.twitter.com/euJgkOpBZk
— Harish Chaudhary (@Barmer_Harish) July 19, 2024