वकील ने महिला जज को फेसबुक पर भेजे आपत्तिजनक मैसेजेस, हाईकोर्ट ने जारी किया अवमानना नोटिस

1 min read

Obnoxious Facebook Messages to Woman Judge: इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने हाल ही में एक वकील के खिलाफ कथित तौर पर महिला जज  का पीछा करने, आपत्तिजनक टिप्पणी करने, जातिसूचक गालियां देने और फेसबुक पर आपत्तिजनक मैसेजेस भेजने के लिए अवमानना नोटिस जारी किया है.

Obnoxious Facebook Messages to Woman Judge:  बताया जा रहा है कि वकील अभय प्रताप ने कथित तौर पर महिला जज को उनके फेसबुक अकाउंट पर आपत्तिजनक, परेशान करने वाले और अभद्र संदेश भेजे थे. महिला अधिकारी द्वारा अवमानना करने वाले को सोशल मीडिया पर ब्लॉक करने के बाद वो उनके कोर्ट में आने लगा. वो कोर्ट में बैठकर लगातार महिला जज को देखता रहता, भले ही उसके पास वहां कोई काम न हो.

Obnoxious Facebook Messages to Woman Judge:

Obnoxious Facebook Messages to Woman Judge:  महिला जज ने कहा कि उनके लिए अपने काम पर ध्यान केंद्रित करना मुश्किल हो गया और कोई अन्य विकल्प न होने के कारण उन्होंने वकील के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद कोर्ट ने वकील को अवमानना नोटिस जारी किया है.

Allahabad High Court issues contempt notice to lawyer for stalking, sending obnoxious  Facebook messages to woman judge

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours