ODI: बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे किया वाइट वॉश

1 min read

सिलहट
बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 123 रन (DLS) से हराकर तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। शुक्रवार को सिलहट में हुए मुकाबले में जिम्बाब्वे के कप्तान सीन विलियमस ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।

बांग्लादेश ने और तमीम इकबाल के शतकों से वर्षा बाधित मैच में तीन विकेट पर 322 रन बनाए। लिटन ने 143 गेंद में 176 रन की पारी खेली जबकि तमीम 109 गेंद में 128 रन बनाकर नाबाद रहे।

बांग्लादेश की यह पहली सलामी जोड़ी है जिसमें दोनों बल्लेबाजों ने शतकीय पारियां खेली हैं। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 292 रन की भागीदारी निभाई और यह बांग्लादेश के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।

बारिश के कारण मैच 43-43 ओवर का कर दिया गया। तमीम ने अपनी नाबाद पारी के दौरान सात चौके और छह छक्के जमाए जबकि लिटन ने 16 चौके और आठ छक्के से 176 रन बनाए। जिम्बाब्वे के लिए कार्ल मुम्बा ने 69 रन देकर तीन विकेट झटके।

जिम्बाब्वे के सामने जीत के लिए 43 ओवर में 342 रन का संशोधित लक्ष्य रखा गया। उसकी पूरी टीम 37.3 ओवर में 218 रन पर ऑल आउट हो गई। बांग्लादेश की ओर से मोहम्मद सैफुद्दीन सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 6.3 ओवर में 41 रन देकर चार विकेट लिए। वहीं ताइजुल इस्लाम ने दो विकेट लिए।

जिम्बाब्वे को पहले ही ओवर में झटका लगा जब तिनाशे कामुनहुकाम्वे को मशरफे मुर्तजा ने विकेटकीपर लिटन दास के हाथ कैच आउट कराया। उन्होंने चार रन बनाए। सैफुद्दीन ने ब्रेंडन टेलर को 14 के निजी स्कोर आउट किया। तब जिम्बाब्वे का स्कोर 28 रन था।

तीसरे विकेट के लिए सीन विलियमस और रेगिस चकाबवा ने 46 रन जोड़े लेकिन वे रनों को रफ्तार नहीं दे पाए। विलियमस को बोल्ड कर अफीफ हुसैन ने इस साझेदारी का अंत किया। वेस्ली माधेवेरे ने 42 गेंद पर 42 रन बनाकर कुछ हाथ दिखाए। इसके साथ ही सिकंदर रजा ने 50 गेंद पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 61 रन बनाए। इन दोनों के अलावा जिम्बाब्वे का कोई दूसरा बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours