ICC ने अचानक किया बड़ा ऐलान, अब वनडे क्रिकेट होगा खत्म, 2023 विश्व कप होगा आखिरी टूर्नामेंट

1 min read

ODI Cricket Will End After 2023 World Cup : क्रिकेट तीन प्रारूपों में खेला जाते हैं. लेकिन बदलते दौर में क्रिकेट में टी20 फॉर्मेंट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा है. इसका मुख्य कारण है यह कि दर्शकों कम समय में ज्यादा रोमांच देखने को मिलता है. इस प्रारूप के बढ़ते वर्चस्प के बाद फैंस ने एकदिवसिय क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट में दिलचस्पी कम कर दी है या फिर यूं कहे कि एक तरीके से देखना ही कम कर दिया. इन दोनों प्रारूपों में ICC को भीड़ जुटाना मुश्किल हो गया है. जिस पर ICC बैठक कर बड़ा फैसला ले सकती है.

आईसीसी ODI Cricket पर लेगा बड़ा एक्शन

ODI Cricket Will End After 2023 World Cup अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल यानी ICC ने एकदिवसिय क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर चिंता जाहिर की है. टी20 क्रिकेट की लोकप्रियता को देखते हुए अब वनडे क्रिकेट पर खतरा मंडराने लगा है.

World Cup 2023: टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल में अचानक बड़ा बदलाव, ICC ने इस खतरनाक टीम को किया शामिल

कोरोना महामारी के बाद एकदिवसीय क्रिकेट (ODI Cricket) में लोग कम दिलचस्‍पी दिखा रहे हैं. जिसकी वजह से क्रिकेट प्रेमियों में द्विपक्षीय एकदिवसीय को देखना काफी कम कर दिया है.डरबन में आईसीसी की बैठक होनी है, जिसमें वनडे के भविष्य पर चर्चा की जाएगीआईसीसी के एक सदस्‍य ने पीटीआई को बताया से बात करते हुए कहा

”वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के करीब होने के बावजूद वनडे ने कोविड-19 युग के बाद से कुछ प्रासंगिकता खोई है. टी20 लीग की बढ़ती लोकप्रियता और संख्या ने द्विपक्षीय एकदिवसीय वनडे सीरीज को बोरिंग बना दिया है.”

 

Sydney Cricket Ground-aus vs nz-weather and pitch report

प्रसारक की तरफ से की जा रही लापरवाही

ODI Cricket Will End After 2023 World Cup वनडे क्रिकेट एकदिवसिय क्रिकेट (ODI Cricket) करीब 7 घंटों तक खेला जाता है. जिसकी वजह से फैंस उब जाते हैं. इसलिए दर्शक का रुझान टी20 की ओर ज्यादा आकर्षित हो गया है. यह कारण है कि आईसीसी को प्रसारक जुटाना भी भारी पड़ रहा है. वहीं दूसकी ओर प्रसारक ने भी इस प्रारूप में टिकट पर ध्यान देना कम कर दिया.

ODI Cricket Will End After 2023 World Cup

ODI Cricket Will End After 2023 World Cup वह भी बड़ी टिकट वाली टेस्ट सीरीज और टी20 सीरीज पर ही अपना ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. इस बात अंदाजा यहां से लगाया जा सकता है कि विश्व कप 2019 और विश्व कप 2023 के बीच केवल 5 एकदिवसीय सीरीज (ODI Cricket) हुई हैं. जबकि 2015 और 2019 विश्व कप के बीच यह संख्या 42 थी. द्विपक्षीय सीरीज का घटती लोकप्रियता पर ICC आत्ममंथन करते हुए मीटिंग में बड़ा एक्शन ले सकती है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours