Odisha Train Accident: ‘लोगों को बचाने पर हमारा फोकस’, घटनास्थल पर पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

1 min read

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार देर रात हुए भीषण रेल हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस हादसे में अभी तक 233 लोगों के शव बरामद हुए हैं। वहीं, 900 लोगों के घायल होने की सूचना है। इस हादसे के बाद केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव शनिवार 03 जून को बालासोर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने हादसे की विस्तृत जांच के लिए एक उच्च स्तरीय जांच सतिमि का गठन किया।

Odisha Train Accident: केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, यह बहुत बड़ी दुर्घटना है। सभी दिवंगत आत्माओं के लिए हम प्रार्थना करते हैं। कल रात से रेलवे की टीम, NDRF, SDRF बचाव कार्य में जुटी है। जिनके परिवार के सदस्यों की इस हादसे में मृत्यु हो गई, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। सरकार उन्हें हर संभव मदद करेगी। रेलवे ने कल ही मुआवजे का ऐलान कर दिया था, जांच कमेटी का भी गठन किया गया है।

Odisha Train Accident: कहा कि रेलवे, NDRF, SDRF की टीम बचाव कार्य में जुटी है। फिलहाल हमारा ध्यान बचाव कार्य पर है। राहत और बचाव कार्य खत्म होने के बाद ही बहाली का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पहले से ही बहाली के लिए मशीने तैनात हैं। इस दौरान रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव बोगी के नीचे से निकलकर NDRF जवानों के पास तक पहुंचे और उन्हें धन्यवाद दिया। समाचार एजेंसी एएनआई ने रेलमंत्री का बोगी के नीचे से निकलते हुए वीडियो भी साझा किया है।

Odisha Train Accident: वहीं, ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि अब तक 900 लोगों के घायल होने की सूचना है, उनका इलाज चल रहा है। 233 लोगों के शव बरामद हुए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। NDRF, ODRAF और दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद है। NDRF के वरिष्ठ कमांडेट जैकब किस्पोट्टा ने बकाया कि हमारी 6 टीम कल रात से यहां तैनात है। लगभग सभी जीवित लोगों को निकाल लिया गया है, अब शवों को निकाला जा रहा है, जल्द ही हम उन्हें भी निकाल लेंगे।

Odisha Train Accident:

Odisha Train Accident:बता दें कि बालासोर जिले में यह हादसा शुक्रवार को हुआ था, जब मालगाड़ी, कोरोमंजल एक्सप्रेस और हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेनों की टक्कर हुई थी। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को पीएम की ओर से दो लाख रुपए तो वहीं, रेल मंत्रालय की ओर से 10 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की गई है। वहीं, इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours