जोधपुर। देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर अलर्ट है। वायरस के फैलाव को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें सतत निगरानी कर रही है। इस बीच लोगों की लापरवाही भी सामने आ रही है। सामने आए एक मामले में ऑफिस ब्वॉय को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला है।
दरअसल जोधपुर एम्स में ऑफिस ब्वॉय का काम करने वाले एक युवक ने ओमिक्रॉन वायरस को लेकर WhatsApp में स्टेटस डाला। जिसमें लिखा कि ओमिक्रॉन वायरस का मरीज जोधपुर में पाया गया है और कोरोना के नए वैरियंट ने जोधपुर में दस्तक दे दी है।
इस वायरल मैसेज से हड़कंप मच गया। बता दें कि ऑफिस ब्वॉय सुनील एम्स अस्पताल में काम करता है ऐसे में लोगों को युवक के फेक मैसेज पर भरोसा करने में देर नहीं लगी। वायरल स्टेट्स से लोगों में हड़कंप मच गया। दूसरी ओर इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया। डिप्टी सीएमएचओ प्रीतम सिंह ने पोस्ट की एक कॉपी पुलिस कमिश्नर को भेजकर अवगत करवाया। फिलहाल पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।