NSUI की माँग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा शुल्क किया माफ़

1 min read

रायपुर: आज छत्तीसगढ़ प्रदेश NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व में छात्रनेताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाक़ात की , NSUI की माँग थी की प्रदेश में होने वाले विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा का शुक्ल छात्रहित में व्यपम और पा.एस. की तरह माफ़ किया जाए जिसके चलते आज NSUI के छात्र नेता प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से मिलने पहुँचें और छात्रों की समस्या से उन्हें अवगत कराया जिसके बाद छत्तीसगढ़ के सवेंदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए तत्काल प्रभाव से NSUI की माँगो के अनुरूप अब विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा शुल्क नहीं लेने का फ़ैसला लेते हुए छात्रहित में फ़ैसला सुनाया आपको बता दें की यह परीक्षा बस्तर और सरगुजा में विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पद हेतु परीक्षा आयोजित होती है, जिसमें ग्रामीण अंचलों से आने वाले छात्र छात्राओं द्वारा तैयारी कर परीक्षा में भाग लिया जता है!

इस कार्यक्रम मे मुख्यरूप से प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा, प्रदेश महासचिव हेमंत पाल ,निखिल वंजारी, प्रशांत गोस्वामी, महताब, संकल्प मिश्रा, हरीओम् तिवारी, मोनू तिवारी, वैभव मज़ेवार, शेख़ इमरान, अंकित शर्मा, मिहिर शर्मा, आदी पांडेय ,सुधीर चंद्राकर एवं अन्य छात्रनेता शामिल थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours