नए साल के पहले ही दिन CM भूपेश ने श्रमवीरो को दी बड़ी सौगात, भगिनी प्रस्तुति सहायता योजना राशि 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार की

1 min read

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सवेरे नववर्ष के पहले दिन की शुरुआत चावड़ी से की। सीएम राजधानी रायपुर के कोतवाली चावड़ी पहुँचे और उन्होंने वहां मेहनतकश मजदूर भाई-बहनों के साथ हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नववर्ष का अभिनंदन किया। उन्होंने श्रमवीर भाई-बहनों को मिठाई खिलाकर और कंबल भेंट कर उनके साथ नए वर्ष की खुशियां बांटी। बघेल ने इस अवसर पर सभी लोगों को नए वर्ष की शुभकामनाएं दीं।

इस दौरान सीएम बघेल ने कहा कि यहां चावड़ी में लोगों को भरपेट भोजन मिल रहा है, स्वच्छता कर्मियों की मेहनत से हमें पुरस्कार मिल रहा है, इन्हें बधाई। आगे उन्होंने कहा कि नये वर्ष में बुजुर्गों और हमारे पुराधा, हमारे महापुरूषों के सपनों को साकार करना ही मेरा नए वर्ष का संकल्प है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नव वर्ष पर श्रमवीरों को सौगात देते हुए एक बड़ा ऐलान भी किया है।
सीएम ने भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत भगिनी प्रसूति सहायता योजना में सहायता राशि 10,000 रुपए से बढ़ाकर 20,000 रुपए करने की घोषणा की है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours