चंडीगढ़ः Lady Constable for night duty पुलिस विभाग में कर्मचारियों की ड्यूटी कभी दिन में तो कभी रात में लगाई जाती है। पुलिस विभाग में महिला जवानों को भी नाइट ड्यूटी करनी पड़ती है। लेकिन एक पति अपनी पुलिस कांस्टेबल पत्नी की लगातार नाइट से परेशान हो गया और वह थाने पहुंच गया। पति भी पुलिस विभाग में हवलदार के पद पर तैनात है। थाने पहुंचकर उसने अपनी सरकारी पिस्टल निकाल ली। फिर क्या था थाने में हड़कंप मच गया। जैसे तैसे गुस्साए पति को काबू किया गया और उसकी सरकारी पिस्टल को भी जब्त कर लिया गया।
Read More: हर घर तिरंगा अभियान के लिए सरकारी कर्मचारियों के खाते से काटे जाएंगे पैसे, अनिवार्य रूप से फहराना होगा झंडा
Lady Constable for night duty
Lady Constable for night duty घटना चंडीगढ़ के मौलीजागरां थाने की है। पंचकूला पुलिस के एक हवलदार की पत्नी चंडीगढ़ पुलिस विभाग में पोस्टेड है। लेकिन कई दिन से पत्नी की नाइट ड्यूटी लगी हुई थी। इस बात से भड़का हवलदार पति पत्नी के थाने पहुंच गया और उसने मौलीजागरां थाने में जमकर हंगामा किया और अपनी सरकारी पिस्टल निकाल ली। गनीमत रही कि पिस्टल से किसी तरह का कोई फायर नहीं हुआ।
Read More: खुद को कंट्रोल नही कर पाई दुल्हन, भरी महफ़िल में उड़ाया गर्दा
Lady Constable for night duty थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे हवलदार को काबू किया और उससे पिस्टल छीन ली। इसके बाद भी जब हवलदार नहीं माना तो नाइट ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी और मौलीजागरां थाना प्रभारी जयवीर राणा मौके पर पहुंचे। बाद में हवलदार के खिलाफ डीडीआर दर्ज कर उसकी सरकारी पिस्टल जब्त कर ली गई।
Read More: जबरदस्त डिस्काउंट में मिल रही है TATA की ये गाड़ियां, आज ही आसान किस्तो में लाए अपने घर
Lady Constable for night duty मामला कुछ दिन पहले का है। पुलिस के अनुसार पंचकूला निवासी महिला कांस्टेबल सुमित मौलीजागरां थाने में तैनात है। वह कई दिन से नाइट ड्यूटी पर तैनात थी। इससे उसका हवलदार पति परेशान हो गया और वह रात को मौलीजागरां थाने पहुंच गया। जहां उसने खूब हंगामा किया। पंचकूला पुलिस का हवलदार किसी जज की सुरक्षा में तैनात है। मौलीजागरां थाना प्रभारी ने बताया कि एसएसपी कुलदीप चहल ने मामले में हवलदार के खिलाफ विभागीय जांच के लिए हरियाणा पुलिस को पत्र लिखा है। फिलहाल हवलदार की पिस्टल चंडीगढ़ पुलिस के कब्जे में ही है।