लखनऊ: Order to close All School College Madrasa कांवड़ यात्रा को देखते हुए यूपी के चार जिलों के डीएम ने सात दिन तक स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है। चार जिलों के डीएम ने अपने आदेश में कहा है कि कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों की भारी भीड़ रहती है। ऐसे में स्कूल आने और जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा सकता। इसके चलते मुजफ्फरनगर, मेरठ, सहारनपुर, हापुड़ में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी अरविंद मल्लपा ने स्कूल की छुट्टी की घोषणा करते हुए कहा सभी स्कूल और कॉलेज 27 जुलाई से 2 अगस्त 2024 तक बंद रहेंगे। यह बंदी सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों, मदरसों, डिग्री कॉलेजों, डीआईईटी और तकनीकी संस्थानों पर लागू होती है।
Order to close All School College Madrasa 4 जिलों में स्कूल कॉलेज सहित शैक्षणिक संस्था बंद
Order to close All School College Madrasa द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर और हापुड़ में सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेजों को 27 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि किसी को भी यात्रा करते समय कोई परेशानी न हो। वहीं दूसरी ओर यूपी के अलावा उत्तराखंड में भी इसी तरह के कदम उठाए गए हैं। हरिद्वार में कांवड़ मेले के चलते कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र 27 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रहेंगे। बाधाओं को कम करने के लिए, वाराणसी, इंदौर और उज्जैन जैसे शहरों में स्कूल के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। यात्रा सीजन के दौरान, इन क्षेत्रों के स्कूल सोमवार को साप्ताहिक बंद रहेंगे और रविवार को कक्षाएं संचालित करेंगे।
कावंड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिस कर रही निगरानी
Order to close All School College Madrasa 22 जुलाई से 6 अगस्त 2024 तक चलने वाली कांवड़ यात्रा के लिए बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख मार्गों पर पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है। दिल्ली में पुलिस ने यात्रा से संबंधित यातायात सलाह जारी की है। हालांकि, राजधानी में किसी स्कूल को बंद करने की घोषणा नहीं की गई है।