कोरोना के बीच सरकार का बड़ा फैसला, सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश

1 min read

नई दिल्ली। Order to close all schools देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं हालत को देखते हुए कई राज्यों में स्कूलों को बंद किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर कई राज्यों में समय में बदलाव किया गया है। इसी बीच शीतलहर के सीतम के उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कक्षा आठ तो कुछ जिलों में कक्षा 12 तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। इसी बीच बेसिक शिक्षा निदेशालय ने कल यानी गुरुवार को यूपी के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।

Order to close all schools बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने इस बाबत सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार बेसिक शिक्षा परिषद से जुड़े परिषदीय स्कूलों के साथ ही मान्यता प्राप्त स्कूलों को भी आदेश का पालन करना होगा।

आदेश में कहा गया है कि बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के साथ ही मान्यता पाने वाले निजी स्कूलों में भी गुरुवार 29 दिसंबर को सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह की जयंती के अवसर पर अवकाश घोषित किया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश के बाद अलग अलग जिलों से भी अवकाश की सूचना जारी की गई है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours