उत्तर प्रदेश। School Close News देश के कई राज्यों में मानसून की एंट्री के बाद कई जगहों पर बारिश का कहर देखने को मिला रहा है। वहीं कई राज्यों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की भी चेतावनी दी है। बेंगलुरु की बात करें तो यहां मौसम विभाग ने 12 जुलाई 2024 तक कर्नाटक के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं 10 और 11 जुलाई को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस स्थिति को देखते हुए ज्यादातर जिलों के सभी स्कूलों और कॉलेजों को 12 जुलाई तक के लिए बंद करने का आदेश जारी किया गया है।
School Closed : सभी स्कूल, काॅलेज आज बंद, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान, जानिए क्या है वजह
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
School Close News मौसम विभागने 9 और 10 जुलाई को श्रावस्ती, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, गोंडा, बलरामपुर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद भारी बारिश की संभावना जताई है।