प्रदेश की सड़कों पर सांप बनाना या ‘लहरिया कट’ मारना वाहन चालकों को पड़ेगा भारी, CCTV से पहचान कर होगी ऐसी कार्रवाई

1 min read

पटना,बिहारः- Overspeed bikers car riders will punished: राजधानी पटना  समेत पूरे बिहार में किसी स्थान पर तेज गति से बाइक या कार चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। ऐसे सभी लोगों के खिलाफ व्यापक स्तर पर पूरे राज्य में अभियान चलाया जायेगा। सभी एसपी को इस मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दे दिये गये हैं। इनके खिलाफ पूरे राज्य में पुलिस अभियान चलाएगी। यह जानकारी पुलिस मुख्यालय के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने दी।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

नये वर्ष में डायल-112 को अधिक सुदृढ़ किया जायेगा

Overspeed bikers car riders will punished: नये वर्ष की पहली प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि सड़कों पर हुड़दंग मचाने वाले, निर्धारित सीमा से अधिक स्पीड पर बाइक चलाने वालों पर अब पुलिस कार्रवाई करेगी। सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिये ऐसे लोगों की शिनाख्त की जायेगी। नये साल के मौके पर पटना में गंगा पाथ-वे समेत कुछ अन्य स्थानों पर बाइकर्स गैंग के हुड़दंग मचाने से जुड़े वीडियो सामने आये थे। इनकी पहचान कर संबंधित लोगों पर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि नये वर्ष में डायल-112 को अधिक सुदृढ़ किया जायेगा।

Overspeed bikers car riders will punished:

Overspeed bikers car riders will punished: एडीजी गंगवार ने कहा कि बाइकर्स गैंग के अलावा नदी में चलने वाली सभी नावों की ओवरलोडिंग पर भी पुलिस महकमा की पैनी नजर रहेगी। नदियों में हादसे रोकने के लिए पुलिस इनके परिचालन पर भी नजर रखेगी। क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर पूरी तरह से पाबंदी है। इसके लिए खासतौर से रणनीति तैयार की जा रही है।

2022 में 88 हजार से अधिक आरोपी हुए गिरफ्तार 

Overspeed bikers car riders will punished: एडीजी ने बताया कि ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत 2022 के दौरान सभी संगीन मामलों में 88 हजार 649 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस ऑपरेशन को अंजाम देने गठित विशेष वज्र कंपनी ने बीते वर्ष में हत्या के 5916 आरोपित, हत्या की कोशिश में 17 हजार 419, पुलिस पर हमला करने के 3857 आरोपित की गिरफ्तारी की गयी।

Overspeed bikers car riders will punished: वहीं एससी-एसटी उत्पीड़न मामले में 4988 और अन्य मामलों में 56 हजार 467 आरोपितों की गिरप्तारी की गयी है। विभिन्न मौकों पर 2695 अवैध हथियार और 11 हजार 727 कारतूस बरामद किये गये हैं। उन्होंने कहा कि औसतन प्रति महीने 7387 आरोपितों की गिरफ्तारी की गयी है। इसमें प्रति माह 493 हत्या और 321 पुलिस पर हमला के आरोपितों की गिरफ्तारी की गयी है।

2022 में गिरफ्तारी में टॉप-5 जिला

पटना 24408
गया 5183
मुजफ्फरपुर 4451
सारण 4147
मोतिहारी 3600

Haryana Police का अजब कारनामा: चोरी हुई थी बाइक, FIR में लिखा दिया ट्रक का  नंबर, दोनों परेशान - Bike stolen but Haryana police Mention the number of  truck in the FIR

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours