Pakistani cricketer Sajid Khan : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का तीसरा चक्र शुरू हो गया है. नया साइकिल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज से शुरू हुआ. अब पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमे भी अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही हैं. दोनों टीमों को दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 16 जुलाई से होने जा रही है. श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज (SL vs PAK) का पहला मैच गॉल में खेला जाएगा. लेकिन इस मैच से पहले पाकिस्तानी के एक खिलाड़ी को कप्तान बाबर आजम की तरह उसकी खराब अंग्रेजी को लेकर ट्रोल किया जा रहा है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.
साजिद खान ने SL VS PAK टेस्ट सीरीज से पहले ट्वीट किया
Pakistani cricketer Sajid Khan दरअसल, हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान का बॉलिंग ऑलराउंडर है. श्रीलंका (SL VS PAK) खिलाफ टेस्ट सीरीज पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी साजिद खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है. इसमें वह प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. प्रैक्टिस की तस्वीर शेयर करते हुए साजिद खान ने कैप्शन डाला. “प्रेपरिंग फॉर सरलिंका” तो फिर क्या था? फैंस ने इसका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. साथ ही कहने लगे ये कैसा खिलाड़ी है जिसको कंट्री का नाम की स्पेलिंग नहीं आती है.
bhaijaan Sari lanka ke liye kyo prepare kar rahe ho koi jung thodi ladni hai sirf cricket team ke liye prepare karo..
Aur jis se puch ke "preparing for" likha hai us se Sri Lanka ki spelling bhi puch lete bhaijaan😂😂
— Tushār Chāuhān (@TusharC3007) July 6, 2023
फैंस ने साजिद खान को जमकर ट्रोल किया
Pakistani cricketer Sajid Khan वैसे पाकिस्तान क्रिकेट की ये समस्या हमेशा से रही है कि इस टीम के कप्तान अंग्रेजी से जूझते नजर आए हैं. चाहे वह इंजमाम-उल-हक हों या सरफराज अहमद, बाबर आजम. इन सभी की अंग्रेजी एक जैसी है. इस वजह से उन्हें अंग्रेजी न बोल पाने के कारण ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है. वैसे साजिद खान के इस ट्वीट को देखने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. एक यूजर ने लिखा कि साजिद खान भाईजान को सारी लंका के लिए तैयारी करनी चाहिए, कोई जंग थोड़ी लड़नी है सिर्फ क्रिकेट टीम के लिए तैयारी कर लेते भाईजान.
Pakistani cricketer Sajid Khan का करियर
Pakistani cricketer Sajid Khan आपको बता दें कि साजिद खान श्रीलंका (SL VS PAK) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तानी टीम का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि वह टीम को प्रैक्टिस कराने के लिए पाकिस्तान के साथ हैं. इसके अलावा साजिद खान के करियर की बात करें तो उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. अप्रैल 2021 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले साजिद खान ने 7 मैचों में 22 विकेट लिए हैं और 832 विकेट दिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 42 रन देकर 8 विकेट लेना है.