पंचायत सचिव के आत्महत्या का मामला गरमाया, सचिव संघ के प्रदेश अध्यक्ष तुलसी साहू पहुंचे मरवाही, क्रमबद्ध हड़ताल की दी चेतावनी

गौरेला पेंड्रा मरवाहीः जिले के मरवाही जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत मालाडांड में पदस्थ सचिव के द्वारा कुछ दिन पूर्व फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला अब गरमाने लगा है ।

सचिव संघ के द्वारा विगत दिनों से थाने के चक्कर काटने और अपने उच्चाधिकारियों से बातचीत करने तथा अपने जिला एवं राज्य स्तर के पंचायत सचिव संघ के साथ बैठक का दौर अनवरत जारी है। इसी कड़ी में आज पंचायत सचिव संघ के प्रदेश अध्यक्ष तुलसी साहू और पूरे प्रदेश के कई जिलों के सचिव मरवाही पहुंचे।प्रदेशाध्यक्ष ने बड़ी गंभीरता के साथ गुलाब सिंह की मौत का पूरी जानकारी ली साथी मीडिया से बात करते हुए प्रशासन को अल्टीमेटम भी दे डाले ।

आपको बताते चलें कि  अभी कुछ दिन पूर्व ग्राम पंचायत उसाड में एक सचिव के साथ मारपीट एवं जनपद पंचायत पेंड्रा के ग्राम पंचायत पतगंवा के सचिव को साथ बंधक बनाकर मारपीट का मामला चल ही रहा था कि वित्तीय अनियमितता में फंसे सचिव के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेना ।

सचिव संघ द्वारा सचिव को न्याय दिलाने का मामला अब गरमाने लगा है सचिव संघ का साफ कहना है कि मरवाही जनपद पंचायत क्षेत्र के 12 पंचायतों की शिकायत हुई थी जांच में सभी पंचायतों  वित्तीय अनियमितता देखने को मिली थी जिसकी कारवाही जिला पंचायत बिलासपुर के द्वारा 6 सचिव को निलंबित कर दिया गया था उन्हीं में एक गुलाब सिंह थे।


गुलाब सिंह जनपद स्तर पर अपनी कई बार सफाई दे चुके थे और पंचायत के सरपंच और सचिव संयुक्त रुप से जून महीने में थाने में भी एक आवेदन दिया था जिसमें  चौदह वे वित्त की राशि का उल्लेख किया गया था और बताया गया था कि जिस समय यह राशि का आहरण या वेंडर को भुगतान हुआ है उस समय हमारे पास डीएससी नहीं था डीएससी जनपद पंचायत के ऑपरेटर के पास था । और ऑपरेटर और तीन वेंडर के द्वारा सरपंच सचिव की जानकारी के बिना ग्राम पंचायत के खाते से पैसा निकाल लिया गया बताया जा रहा है कि 12 पंचायतों में से 60 लाख से 90 लाख रुपये का राशि का चौदमे वित्त से ऑपरेटर और वेंडर के द्वारा निकासी किया गया है ।पर सचिव गुलाब सिंह की बात नही सुनी गई और जिला कार्यालय ने निलंबित कर दिया गया  जिसके परिणाम स्वरूप  गुलाब सिंह ने आत्महत्या कर लिया ।

अब राज्य भर के सचिव इस मांग को लेकर अरे है कि जनपद के कंप्यूटर ऑपरेटर और वेंडर को गिरफ्तार कर प्रशासन कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें ।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours