सिहोर: Pandit Pradeep Mishra Injured इस समय यह बड़ी खबर आ रही है जहां कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सिर पर गंभीर चोट लग गई है। लाखो की संख्या में उपस्थित भक्तों के बीच पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया कि आष्टा में आयोजित महादेव की होली के दौरान रंगों के बीच फेंके गए नारियल से चोट लगने के कारण सिर में गंभीर चोट लगी है जिसके कारण चिकित्सकों ने पंडित प्रदीप मिश्रा को कथा न करने का सुझाव दिया। पंडित मिश्रा ने बताया कि कथा अगले एक महीने तक कही भी नहीं होगी। वही अगले साल यह कथा आयोजित की जाएगी। जिसका सारा खर्चा कुबरेश्वर समिति सीहोर के द्वारा किया जाएगा।
Pandit Pradeep Mishra Injured कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की वजह से कथा को निरस्त किया जा रहा है। आगामी कई आयोजन भी निरस्त किए गए हैं। अगले साल मनासा में फिर से कथा होगी और उस कथा का समूचा खर्च विथलेश सेवा समिति उठाएगी।
Read More: छत्तीसगढ़ में 200 रुपए महंगा हुआ दारू, जानिए कितने में मिलेगा प्लेन का क्वॉर्टर और बोतल
Pandit Pradeep Mishra Injured
Pandit Pradeep Mishra Injured बता दें कि 01 से 07 अप्रैल तक मनासा के अक्षत नगर कॉलोनी के समीप यह कथा का आयोजन होना था। जिसकी संपूर्ण तैयारियां पूर्ण हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष में मनासा में पुनः जाकर कथा करेंगे और यजमान यही रहेंगे, लेकिन कथा का खर्च उनकी समिति उठेगी।
Read More: ‘राशन कार्ड पर फ्री अनाज के साथ मिलेगी अंग्रेजी दारू, आचार संहिता के बीच बड़ा ऐलान