अगले महीने छत्तीसगढ़ के इस शहर में होगी पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा, 6 दिनों तक बताएंगे शिव महापुराण की महिमा

1 min read

भिलाई: Pandit pradeep mishra Katha in bhilai भारत के विख्यात शिव महापुराण कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा सिहोर वाले एक बार फिर भिलाई में आ रहे हैं। उनकी कथा आयोजन 25 अप्रैल से लेकर 1 मई तक होगा। इसके लिए पंडित मिश्रा ने अपनी सहमति दे दी है। इसके साथ यहां आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई है।

Pandit pradeep mishra Katha in bhilai शिव महापुराण कथा का आयोजन भिलाई के जीवन आनंद फाउंडेशन के द्वारा किया जा रहा है। भाजपा नेता पार्षद विनोद सिंह ने भास्कर को बताया कि इस आयोजन में लाखों की संख्या में लोग आएंगे। इसे देखते हुए ऐसे स्थान का चुनाव किया जा रहा है, जहां बड़ी संख्या में लोगों के आने के साथ ही पार्किंग की व्यवस्था भी हो सके। उन्होंने बताया कि दिपावली के समय में वो पंडित प्रदीप मिश्रा से मिले थे। उन्हें भिलाई आने का आमंत्रण दिया था।

Pandit pradeep mishra Katha in bhilai उस समय उन्होंने कहा था कि साल 2024 तक उनकी पूरी कथा तय हो चुकी हैं। इसके बाद भी विनोद सिंह ने पंडित जी से समय देने का निवेदन किया था। 4 दिन पहले ही सिहोर से फोन आया कि पंडित ने भिलाई की कथा के लिए समय दे दिया है। वो 25 अप्रैल से लेकर 1 मई तक भिलाई में कथा कह सकेंगे। वहां से समय और तिथि तय होते ही आयोजन की तैयारी में पूरे लोग जुट गए हैं।

Pandit pradeep mishra Katha in bhilai पुरानी कथाओं और आयोजकों से बात कर ली जा रही जानकारी

पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन मतलब काफी बड़ा कार्यक्रम कराना। इसमें किसी भी प्रकार की कोई चूक न हो इसके लिए विनोद सिंह ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। वो पंडित जी की पुरानी कथाओं देखकर जानकारी ले रहे हैं। वहीं जिन्होंने अब तक उनकी कथा करवाई है उनसे भी जानकारी ले रहे हैं कि किस तरह से आयोजन की व्यवस्था को करना है।

Pandit pradeep mishra Katha in bhilai विकलांगों और वृद्धों के लिए होगी उचित व्यवस्था

आयोजन के दौरान जो लोग काफी दूर से आ रहे हैं उनके भोजन और जहां तक हो सकेगा ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही भीड़ में बुजुर्ग और विकलांग परेशान न हो इसके लिए उन्हें अलग से बैठने की भी व्यवस्था की जाएगी। आयोजन की व्यवस्था के लिए एक हजार से अधिक वालेंटियर्स को तैयार किया गया है।

नहीं होगी पास की व्यवस्था

Pandit pradeep mishra Katha in bhilai पंडित प्रदीप मिश्रा इससे पहले भी भिलाई आ चुके हैं। इस आयोजन में आयोजक सहित बजरंग दल के नेता रतन यादव को जिम्मेदारी दी गई थी। इनके द्वारा पास देने के साथ ही पैसे कमाने के उद्देश्य से टिकट भी बेंचे गए थे। जब यह बात पंडित प्रदीप मिश्रा को पता चली तो उन्होंने व्यास पीठ से इसकी निंदा की और कहा यदि ऐसा होगा तो वो दोबारा भिलाई नहीं आएंगे। इस पर भाजपा नेता विनोद सिंह का कहना है कि उनके आयोजन में किसी तरह का कोई पास नहीं होगा। सभी भक्तों को कथा सुनने की निशुल्क व्यवस्था की जाएगी। इतना ही नहीं जहां तक हो सकेगा समिति द्वारा भक्तों को और भी अधिक सुविधाएं देने की कोशिश की जाएगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours