रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सरगर्मी तेज है. विधानसभा चुनाव के लिए दावेदारी का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा (Satyanarayan Sharma) के पुत्र पंकज शर्मा (Pankaj Sharma) ने आज रायपुर ग्रामीण विधानसभा के लिए दावेदारी पेश की है. उन्होंने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को आवेदन सौंपा है. पंकज शर्मा ने कहा कि जनता की सेवा करने अब चुनावी मैदान पर उतरने आया हूं.
रायपुर ग्रामीण से मौजूदा विधायक सत्यनारायण शर्मा ने इस बार विधानसभा चुनाव लड़ने के मूड में नहीं है. उन्होंने अभी तक चुनाव में दावेदारी पेश नहीं की है. सत्यनारायण शर्मा की विरासत अब को उनके बेटे पंकज शर्मा संभालेंगे. पंकज शर्मा ने अपने पिता के विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी की है.
पंकज शर्मा बिरगांव नगर निगम के महापौर समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ गांधी मैदान स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में टिकट के लिए आवेदन जमा करने पहुंचे. उन्होंने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को अपना आवेदन सौंपा. इस दौरान पंकज शर्मा ने कहा ग्रामीण की जनता के साथ पांच सालों से हमारा सीधा जुड़ाओ है. जनता ने हम पर भरोसा जताया है. जनता की सेवा करने अब चुनावी मैदान पर उतरने आया हूं.