लोकसभा चुनाव में इस पार्टी की जीत को लेकर तोते ने की भविष्यवाणी, मालिक पहुंच गया हवालात, जानिए क्यों हुई गिरफ्तारी

1 min read

चेन्नई: predict Lok Sabha Chunav 2024 चुनाव के नतीजों की भविष्यवाणी कर रहे एक तोते के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना तमिलनाडु की है, जहां वन अधिकारियों ने तोते के मालिक पर जुर्माना लगाने की तैयारी भी कर ली है। खबर है कि तोते ने विपक्षी गठबंधन INDIA के खिलाफ खड़े PMK उम्मीदवार के जीतने की बात कही थी।

Read More: हाईकोर्ट के आदेश के बाद खुशियों से भर गई संविदा कर्मचारियों की झोली, अब कोई नहीं रोक पाएगा नियमितीकरण होने से

predict Lok Sabha Chunav 2024 मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तोते ने भविष्यवाणी की थी कि तमिलनाडु की कुड्डलोर लोकसभा सीट से PMK के उम्मीदवार थंकर बचन चुनाव जीतेंगे। खास बात है कि PMK राज्य में भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। अब इस भविष्यवाणी के बाद ज्योतिषी को पक्षी को कैद कर रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

Read More: निर्वाचन आयोग ने निरस्त किया कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन, इस हॉट सीट पर अब नहीं है पार्टी का कोई भी उम्मीदवार

predict Lok Sabha Chunav 2024 टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, फॉरेस्ट रेंजर जे रमेश दावा कर रहे हैं कि तोते की Wildlife (Protection) Act के तहत Schedule II species में रखा गया है। ऐसे में उन्हें कैद कर रखना अपराध है। अधिकारियों का कहना है कि उसे चेतावनी और जुर्माने के बाद छोड़ा जा सकता है, जो बढ़कर 10 हजार रुपये तक जा सकती है। PMK चीफ अंबुमणि रामदास ने इसे डीएमके का हार का डर करार दिया है।

Read More: Bus Accident In Kumhari : छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बड़ा हादसा, खाई में बस गिरने से 12 की मौत; PM और CM ने जताया दुख

predict Lok Sabha Chunav 2024 राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दावों को मान्य करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी दक्षिण और पूर्वी भारत में अपनी सीट एवं मत प्रतिशत में भारी वृद्धि करेगी। पीटीआई भाषा से बातचीत में किशोर ने कहा, ‘वह (भाजपा) तेलंगाना में पहली या दूसरी पार्टी होगी जो एक बड़ी बात है। वह निश्चित रूप से ओडिशा में नंबर एक होगी।’ उन्होंने कहा, ‘आपको आश्चर्य होगा क्योंकि मेरी राय में पूरी संभावना है कि भाजपा पश्चिम बंगाल में नंबर एक पार्टी बनने जा रही है।’ उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में भाजपा का मत प्रतिशत दोहरे अंक में पहुंच सकता है।

Read More: कैमरे के सामने उतरवाए महिला वकील के कपड़े, फिर ठगे 10 लाख रुपये.. जानिए क्या है पूरा मामला

predict Lok Sabha Chunav 2024

predict Lok Sabha Chunav 2024 तेलंगाना, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, बिहार और केरल में लोकसभा की कुल 204 सीट हैं, लेकिन भाजपा 2014 या 2019 में इन सभी राज्यों में 50 सीट भी नहीं जीत सकी थी। उसने इन राज्यों में 2014 में 29 और 2019 में 47 सीट हासिल की थीं। देश में लोकसभा की कुल 543 सीट हैं।

Read More: Chhattisgarh Weather Update: बारिश व ओलावृष्टि ने गिराया तापमान, मौसम में आई ठंडकता, लोगों को मिली राहत

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours