इंडोनेशिया: Passenger train collided truck यहां से दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। सेमारंग में पैसेंजर ट्रेन ने ट्रक को जोरदार टक्कर मारी है। टक्कर लगने के बाद ट्रक आग गोला बन गया। यह हादसा उस समय हुआ जब क्रॉसिंग को पार करते समय ट्रक ट्रैक के बीच फंस गया। इसी समय ट्रैक पर तेज रफ्तार से ट्रेन आ रही थी।
Passenger train collided truck
Passenger train collided truck ट्रेन को रोका नहीं जा सका। फिर ट्रेन ने ट्रक को जोरदार टक्कर मारी जिससे ट्रेन में आग लग गई। जिससे ट्रेन के परखच्चे उड़ गए। तस्वीर डराने वाली है। वीडियो देखकर आप दल जाएंगे। हालांकि इस हादसे में बड़ा नुकसान नहीं हुआ। एक पैसेंजर के घायल होने की सूचना है।
Read More: उज्जैन में महाकाल की सवारी के दौरान थूका, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया एक्शन
#BreakingNow: इंडोनेशिया में दिल दहला देने वाला हादसा.. सेमारंग में पैसेंजर ट्रेन ने ट्रक को मारी टक्कर, टक्कर लगने के बाद आग का गोला बना ट्रक@SwetaSri27 #MorningPrimeTime #Indonesia pic.twitter.com/HfpnV451rq
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) July 19, 2023