PBKS vs GT : रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने पंजाब को हराया, आखिरी 2 गेंद पर 2 छक्के लगाकर तेवितया बने हीरो

स्पोर्ट्स डेस्क:  PBKS vs GT : पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस बीच आईपीएल 2022 का 16वां मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

Read More : सैलरी को लेकर कर्मचारी ने बॉस से पूछा मासूम सवाल, तुरंत चली गई नई नवेली नौकरी! जानें कहां हुई गलती

पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की ओर से लियाम लिविंग्स्टोन ने तेज तर्रार अर्धशतक लगाया। लिविंग स्टोन ने 21 गेंदों पर तूफानी अर्धशतक जड़ते हुए 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 64 रन की पारी खेली वहीं धवन ने 35 रन बनाए।  जिसके बदौलत पंजाब की टीम ने गुजरात के सामने 190 रन का लक्ष्य रखा।

191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात के लिए शुभमन गिल ने 96 रन की पारी खेली और टीम को जीत के पास पहुंचाया। गुजरात को आखिरी ओवर में 19 रन की जरूरत थी। पहली चार गेंदों पर मात्र 7 ही रन आए थे। ऐसे में गुजरात की जीत नामुमकिन सी लग रही थी, मगर तब तेवतिया ने ओडियन स्मिथ की दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई। इसी के साथ गुजरात ने जीत की हैट्रिक भी लगाई।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स : मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जितेश शर्मा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह।

गुजरात टाइटंस : मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकांडे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours