PBKS vs GT Highlights: शुभमन की फिफ्टी तो राहुल तेवतिया विनिंग चौका, देखिए रोमांचक मुकाबले में गुजरात को कैसे मिली जीत

1 min read

नई दिल्ली: PBKS vs GT Highlights IPL 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक अविश्वसनीय हार के बाद, गुजरात टाइटंस जीत की राह पर वापस आ चुकी है। टीम ने सीजन के अपने चौथे मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर तीसरी जीत दर्ज की। इस मैच में पंजाब किंग्स बहुत बड़ा स्कोर नहीं बना पाई थी और टीम ने 8 विकेट खोकर 153 रन बनाये। 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात काफी आसानी से मैच जीतने की तरफ अग्रसर थी लेकिन मैच अंतिम ओवर तक पहुँच गया, जिसमें राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) टीम के संकटमोचन बने।

IPL 2023 CSK Vs RR : अपनी ही टीम पर बोझ बन गए कप्तान Sanju Samson, दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, यहां जानिए

PBKS vs GT Highlights आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 7 रन बनाने थे। ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लेकर डेविड मिलर ने स्ट्राइक शुभमन गिल को दे दी। दूसरी गेंद सैम करन ने गिल को बोल्ड कर दिया। अगली दो गेंदों पर दो रन आये। आखिरी दो गेंदों पर टीम को जीत के लिए 4 रन बनाने थे और राहुल तेवतिया ने स्कूप शॉट खेलते हुए चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। तेवतिया ने नाबाद 5 रन बनाये।

IPL 2023: शायद ही कोई तोड़ पाएगा इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा हो चुके हैं 0 पर आउट

PBKS vs GT Highlights पंजाब किंग्स के खिलाफ राहुल तेवतिया कई बार मैच फिनिश कर चुके हैं और आज फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिला। फैंस ने तेवतिया के मैच फिनिश को लेकर ट्विटर पर ढेर सारी प्रतिक्रियाएं दी।

Mitchell Marsh Wedding: IPL के बीच शादी के बंधन में बंधा दिल्ली कैपिटल्स का ये खिलाड़ी, फोटो शेयर कर लिखा- मेरी जिंदगी का सबसे बेहतरीन दिन

PBKS vs GT Highlights टॉस हारकर पहले खेलने उतरी पंजाब किंग्स को पारी की दूसरी ही गेंद पर झटका लगा और ओपनर प्रभसिमरण सिंह बिना कोई रन बनाये आउट हो गए। कप्तान शिखर धवन का बल्ला आज नहीं चला और उन्होंने 8 रन बनाये। मैथ्यू शॉर्ट ने अच्छी बल्लेबाजी की और उनके बल्ले से 24 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन आये। जितेश शर्मा 25 रन बनाकर 92 के स्कोर पर आउट हुए। भानुका राजपक्षे की पारी बेहद धीमी रही और उन्होंने 26 गेंदों में सिर्फ 20 रन बनाये। सैम करन ने भी 22 रनों की पारी खेली।

IPL 2023 : हैदराबाद के लिए खतरा बना गुजराती छोरा, बल्ले और गेंद से मचा दी तबाही, लखनऊ ने 5 विकेट से जीता मैच

PBKS vs GT Highlights

एक पल तो लग रहा था कि पंजाब शायद 150 के स्कोर तक भी नहीं पहुँच पायेगी लेकिन शाहरुख़ खान ने 9 गेंदों में दो छक्के और एक चौके की मदद से 22 रन बनाकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया। हरप्रीत बरार भी 8 रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात टाइटंस की तरफ से डेब्यू मुकाबला खेल रहे मोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

IPL 2023 : दिनेश कार्तिक को संन्यास ले लेना चाहिए; RCB की हार से भड़के फैंस, जमकर सुना रहे खरी खोटी

PBKS vs GT Highlights 👇

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours