लोकसभा चुनाव के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, कहा- अब मुझसे नहीं संभल रही पार्टी

1 min read

Arvinder Singh Lovely resigns: लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अरविंदर लवली ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि दिल्ली कांग्रेस इकाई उस पार्टी के साथ गठबंधन के खिलाफ थी जो कांग्रेस के खिलाफ झूठे, मनगढ़ंत और दुर्भावनापूर्ण भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के एकमात्र आधार पर बनी थी. इसके बावजूद, पार्टी ने दिल्ली में AAP के साथ गठबंधन करने का निर्णय लिया.

Read More: Petrol-Diesel Price Today: सुबह सुबह पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर आई अच्छी खबर, दाम जानकर खुशी से झूम उठेंगे आप

Arvinder Singh Lovely resigns दरअसल, ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जब नेताओं ने बाबरिया के तौर-तरीकों पर आपत्ति जताई है. लवली के मुताबिक, उन पर बाबरिया के खिलाफ रहने वाले नेताओं को बाहर करने का भारी दबाव है. इसलिए वह इस्तीफा दे रहे हैं.

Read More: महादेव एप मामले में फेमस बॉलीवुड एक्टर गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ में पुलिस ने दबोचा

Arvinder Singh Lovely resigns

Arvinder Singh Lovely resigns लवली ने अपने लेटर में लिखा,’यह पत्र में बहुत भारी दिल से लिख रहा हूं. मैं पार्टी में खुद को एकदम लाचार महसूस करता हूं. इसलिए अब दिल्ली के अध्यक्ष पद पर बना नहीं रह सकता. दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के लिए गए सभी सर्वसम्मत फैसलों पर एकतरफा दिल्ली के प्रभारी (दीपक बाबरिया) रोक लगा देते हैं. जब से मुझे दिल्ली का पार्टी चीफ बनाया गया है, तब से मुझे किसी को भी सीनियर पद पर नियुक्त करने की अनुमति नहीं है.’

Read More: छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिन तक होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना

Arvinder Singh Lovely resigns अरविंदर सिंह लवली ने पत्र में लिखा है कि मैंने एक अनुभवी नेता को मीडिया प्रभारी के रूप में नियुक्ति के लिए अनुरोध किया, लेकिन दिल्ली प्रभारी ने इसे खारिज कर दिया. दिल्ली प्रभारी ने अब तक ब्लॉक प्रभारी नियुक्त करने की अनुमति भी नहीं दी है. इसके कारण ही अब तक दिल्ली के 150 ब्लॉक में प्रभारियों की नियुक्ति नहीं हो सकी है.

Read More: सांसद महोदय का अश्लील वीडियो वायरल, एक्शन में आई राज्य सरकार, SIT करेगी जांच, जानिए क्या है मामला..

Arvinder Singh Lovely resigns दिल्ली कांग्रेस इकाई उस पार्टी के साथ गठबंधन के खिलाफ थी जो कांग्रेस के खिलाफ झूठ बोलकर, मनगढ़ंत और दुर्भावनापूर्ण भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर बनी थी. जिस पार्टी के आधे कैबिनेट मंत्री इस समय भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं. इसके बाद भी पार्टी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करने का फैसला किया. हालांकि, हमने पार्टी के अंतिम फैसले का सम्मान किया. मैंने न केवल सार्वजनिक रूप से इस निर्णय का समर्थन किया, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया कि राज्य इकाई हाईकमान के अंतिम आदेश के मुताबिक ही काम करे. दिल्ली प्रभारी के निर्देश पर मैं अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की रात सुभाष चोपड़ा और संदीप दीक्षित के साथ उनके (केजरीवाल) घर भी गया. हालांकि, इस मुद्दे पर मेरा मत बिल्कुल अलग था.

Read More: संविदा कर्मचारियों को बड़ा झटका, विभाग ने नियमितकरण करने से किया साफ इनकार, जानें क्या है वजह 

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours