भिलाई की जनता को मिली 100 रु में नल कनेक्शन की सुविधा, विधायक देवेंद्र का कार्यालय आज भी चर्चा का विषय

1 min read

भिलाई। सालों से पानी को लेकर परेशान भिलाई नगर निगम क्षेत्र की जनता अब काफी हद तक इससे निजात पा चुकी है। क्षेत्र के अधिकांश क्षेत्र टैंकर रहित हो चुके हैं, महिलाओं को भी सार्वजनिक नलों पर घंटों कतार नहीं लगानी पड़ती है क्योंकि अब हर घर नल कनेक्शन की सुविधा है। यह सब संभव हो पाया भिलाई नगर निगम के पूर्व मेयर और मौजूदा भिलाई नगर विधायक देवेंन्द्र यादव के प्रयासों से।

पानी के लिए परेशान होती महिलाओं की पीड़ा को महसूस करते हुए प्रभावित इलाकों में टंकियों के निर्माण पर फोकस किया। उन्होंने अपने कार्यकाल में पानी की 12 टंकियों का निर्माण किया। इतना ही नहीं महंगे दरों पर मिलने वाले नल कनेक्सन में एक हज़ार रूपये कम कर किश्तों में भी नागरिकों को नल की सुविधा मुहैया करवाई। अब शहर के निवासियों को पीने के पानी की समस्या नहीं होती है।

मेयर रहते हुए देवेंन्द्र ने अपने महापौर परिषद के जरिये यह रास्ता निकाला था कि करदाताओं को नल कनेक्शन लेने पर एक हजार रुपये की रियायत दी जा जाएगी। उन्हें 6 हजार की जगह 5 हजार रुपए देने होंगे। वहीं गैर-करदाता को कनेक्शन के लिए सिर्फ 2 हजार रुपए देने होंगे। लोगों को नए नल कनेक्शन का भार न पड़े इसके के लिए निगम ने किस्त की सुविधा दी। ₹100 से ₹250 रुपए महीने की किस्त देकर नल कनेक्शन लिया जा सकता है। शुल्क को 20 किस्त में जमा कराने की सुविधा दी गई थी।

यही नहीं, शिवनाथ नदी इंटेकवेल को अपग्रेड किया गया। इलेक्ट्रिकल एवं मेकेनिकल कार्य, 6 मोटर पंप, ट्रांसफार्मर, 77 एमएलडी फिल्टर प्लांट में उच्च क्षमता के 6 मोटर पंप पैनल स्थापित किए गए हैं। सभी टंकियों में सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवाल, सुरक्षा गार्ड रूम का निर्माण किया गया। टंकियों का ब्यूटी फिकेशन और रंगरोगन भी कराया गया।

फिल्टर प्लांट के पंप हाउस की मानिटरिंग के लिए स्कॉडा सिस्टम और जीआईएस मैपिंग सिस्टम लगाया गया है। 41 किमी क्लीयर वाटर राइजिंग लाइन बिछाई गई। टंकियों से घरों तक पानी आपूर्ति के लिए 447 किमी. पाइन लाइन बिछाई गई है। सार्वजनिक नलों से होने वाली पानी की बर्बादी को रोकने के लिए नई पॉलिसी बनाई है। 50 हजार नए घरों को रियायत में नल कनेक्शन देने का निर्णय लिया है।

जल आवर्धन योजना के पहले चरण में 48 हज़ार 944 घरों में शिवनाथ नदी के पानी को फिल्टर कर घरों तक भेजा जा रहा था। अब 50 हजार 580 घरों में नए कनेक्शन देने का लक्ष्य तय किया गया है। घरेलू 42,605 में से 27,457 घरों में नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours