पेट्रोल 10 और डीजल 20 रुपए हुआ महंगा, यहां 200 रुपए के पार पहुंचा पेट्रोल का दाम

1 min read

कोलंबो: petrol and diesel price hike by rs 10 and 20 भारत सहित कई देशों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का दौर लगातार जारी है। हालांकि भारत सरकार ने बीते दिनों पेट्रोल पर लगने वाले टैक्स में कटौती की थी, जिसके बाद जनता को थोड़ी राहत मिली है। लेकिन भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका की जनता पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से हलाकान है। बताया जा रहा है कि श्रीलंका इन दिनों आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है, जिसके चलते पेट्रोल-डीजल सहित कई चिजों के दाम में भारी बढ़ोतरी हुई है।

petrol and diesel price hike by rs 10 and 20 दरअसल श्रीलंका की सरकारी कंपनी सीलोन पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (सीपीसी) के प्रस्‍ताव को मानते हुए सरकार ने दामों में बढ़ोतरी का फैसला ल‍िया है। इसके बाद (सीपीसी) ने पेट्रोल की कीमत में 20 रुपए और डीजल की कीमत में 10 रुपए की बढ़ोतरी की है। कीमतों में बढ़ोतरी के बाद श्रीलंका में एक लीटर पेट्रोल 177 रुपए और डीजल 121 रुपए प्रति लीटर पर बिका है। जबक‍ि Petrol 95 Octane की कीमत 23 रुपए बढ़ाकर 207 रुपये प्रति लीटर हो गई है। बता दें कि बेहतर माइलेज के ल‍ि‍ए Petrol 95 Octane का प्रयोग क‍िया जाता है।

श्रीलंका सरकार ने व‍िदेशी मुद्रा भंडार में कमी के साथ ही पेट्रो पदार्थों के गिरते स्‍टाक को देखते हुए यह फैसला लि‍या है। असल में सरकार ने सीपीसी को अक्टूबर के बाद से ईंधन की कीमतें बढ़ाने की अनुमति नहीं दी थी। सरकार के मुताबि‍क दिसंबर की शुरुआत में देश के पास ईंधन का सिर्फ एक महीने का ही र‍िर्जव स्‍टाक बचा था। वहीं इससे पहले नवंबर में व‍िदेशी मुद्रा भंडार संकट के चलते श्रीलंका सरकार ने अपनी एकमात्र रिफाइनरी को बंद करने का आदेश दिया था। उस दौरान सरकार ने कहा था क‍ि वह अब पेट्रोलियम उत्पादों के आयात का विकल्प चुन रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours