नई दिल्लीः- Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतें जल्द ही सस्ती होने वाली है. इसका दावा हम नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में तेल की कीमतें बता रही है. जानकारी के लिए बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है. क्रूड ऑयल की कीमतें फिसलकर 6 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है. इससे यह आशंका लगाई जा रही है कि ईंधन के दामों में गिरावट आ सकती है.
3 महीने में 18% टूटा कच्चा तेल
IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च-कमोडिटीज) अनुज गुप्ता का कहना है कि हमने देखा है कि पिछले 3 महीने में MCX पर क्रूड ऑयल की कीमतों में करीब 18% की गिरावट आई है. Brend Crude में 18 फीसदी की गिरावट आई है और यह 96.69 डॉलर प्रति बैरल ट्रेड कर रहा है. बता दें कि इस साल मार्च में ब्रेंट क्रूड 138 डॉलर प्रति बैरल का के हाई पर पहुंचा था और स्पॉट मार्केट में डब्ल्यूटीआई (WTI) मार्च 2022 में 126.34 डॉलर के उच्च स्तर पर पहुंच गया था.

3 से 5 रुपये तक सस्ते हो सकते हैं Petrol-Diesel
Petrol-Diesel Price: उन्होंने कहा, कच्चे तेल की कीमतों में यह करेक्शन उन अर्थव्यवस्थाओं के लिए अच्छा है जो भारत की तरह ही कच्चे तेल का आयात कर रही हैं. हम उम्मीद कर रहे हैं कि भारत में जल्द ही पेट्रोल और डीजल की कीमतें 3 से 5 रुपये तक कम हो सकती हैं.
Read More : एक महीने में तीसरी बार कांपी छत्तीसगढ़ की धरती : इस जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.7 रही तीव्रता