बड़ा झटका! 20 रुपये बढ़ गए पेट्रोल के दाम, डीजल भी हो गया 15 रुपये महंगा, कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा होने के बाद यहां सरकार ने बढ़ाए दाम

1 min read

कोलंबो,श्रीलंकाः-Petrol-Diesel Price : अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर क्रूड की कीमत में र‍िकॉर्ड उछाल आने के बाद इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) की सहयोगी कंपनी ने श्रीलंका में पेट्रोल-डीजल के रेट में इजाफा कर द‍िया है। कंपनी की तरफ से विश्व स्तर पर ईंधन की कीमतों में इजाफे का हवाला देते हुए शनिवार को पेट्रोल 20 रुपये और डीजल 15 रुपये तक महंगा कर द‍िया।

204 रुपये लीटर पहुंचा पेट्रोल का भाव
श्रीलंका इंडियन ऑयल कंपनी (LIOC) ने इस महीने ईंधन के दाम दूसरी बार बढ़ाए हैं। अब यहां पेट्रोल के दाम 204 रुपये प्रति लीटर और डीजल के 139 रुपये प्रति लीटर है।

LIOC ने बढ़ाए दाम, 7 साल के हाई लेवल पर पहुंचा क्रूड
श्रीलंका के वित्त मंत्री बासिल राजपक्षे नयी दिल्ली के साथ और आर्थिक राहत बंदोबस्त पर बात करने भारत के दौरे पर आने वाले थे लेकिन यह दौरा अभी और टल गया है। इस बीच लंका आईओसीएल (LIOC) ने दामों में बढ़ोतरी कर दी। आपको बता दें इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत 7 साल के हाई लेवल पर पहुंच गई हैं।

पाकिस्तान में भी बढ़े थे दाम
आपको बता दें हाल ही में पाकिस्तान में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बंपर इजाफा किया गया है। पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतों मे 12 रुपये का इजाफा होने के बाद दाम 159.86 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए थे। पाकिस्तान में डीजल की कीमतों में करीब 9.53 रुपये का इजाफा किया गया था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours