PF से पैसा निकालना हुआ आसान! जानें पूरा प्रोसेस

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नौकरी करने वालों के लिए पेंशन में बड़ी बढ़ोतरी का रास्ता साफ हो गया है. नए फैसले के तहत सभी कर्मचारियों को उनकी पूरी सैलरी के हिसाब से पेंशन मिलेगी. ऐसे में नौकरीपेशा के लिए ईपीए यानी एम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड बहुत जरूरी है. यह एक रिटायरमेंट प्लान की तरह है. इसमें निवेश का फायदा लंबी अवधि में मिलता है. पहले लोग नौकरी बदलने के वक्त अपना फंड ट्रांसफर करा लेते थे. लेकिन, पिछले कुछ वर्षों में ईपीएफओ के रिकॉर्ड निकासी के लिए ज्यादा आवेदन देखने को मिले. इसीलिए ईपीएफओ ने पीएफ निकासी की प्रक्रिया को भी आसान बना दिया है. आइए जानें इससे जुड़ी जरूरी बातें…

स्टेप 1
ईपीएफओ के मेंबर को ई-सेवा पोर्टल https:unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर लॉग इन करना होगा.

स्टेप 2-लॉगइन करने के बाद आपको आधार बेस्ड ऑनलाइन क्लेम सबमिशन टैब सेलेक्ट करना होगा. >> इसके बाद मेंबर को अपनी केवाईसी डिटेल्स वेरिफाई करनी होती हैं.
>> क्लेम विथड्रॉल करने के लिए अलग-अलग विकल्पों में से आवश्यक ऑप्शन को चुना जा सकता है.

स्टेप 3
ईपीएफओ की तरफ से आपके यूआईडीएआई डेटाबेस में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड भेजा जाएगा.
>> ओटीपी को एंटर करने के बाद क्लेम फॉर्म सबमिट हो जाता है.
>> इससे विथड्रॉल प्रोसेस शुरू हो जाता है.
>> क्लेम प्रोसेस होने के बाद विथड्रॉल अमाउंट को एम्प्लॉई के रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट में डाल दिया जाता है.

इन बातों का रखें ख्याल
>> ईपीएफओ मेंबर को इस ऑनलाइन सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए अपने एंप्लॉयर के पास जाने की जरूरत नहीं है.
>> लेकिन, उसके पास कंपनी का इस्टैबलिशमेंट नंबर होना चाहिए.
>> ध्यान रहे कि आधार डेटाबेस में रजिस्टर्ड आपका मोबाइल नंबर और EPFO में दर्ज मोबाइल नंबर एक ही होना चाहिए.
>> EPFO अब अकाउंट होल्डर्स के लिए एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर जारी करता है. एक बार यह जेनरेट होने पर तब तक निष्क्रिय नहीं होता जब तक कोई नौकरी बदलते वक्त पीएफ का पैसा निकाल न ले.
>> अगर ऐसा होता है तो नया यूनिवर्सल अकाउंट नंबर जारी किया जाता है.
>> इस नंबर का एक्टिवेटेड होना जरूरी है. मेंबर का मोबाइल नंबर यूएएन डेटाबेस में रजिस्टर्ड होना चाहिए.
>> मेंबर का आधार ब्योरा ईपीएफओ वेबसाइट पर होना चाहिए.
>> मेंबर का बैंक ब्योरा भी यूएएन में दर्ज होना चाहिए.
>> मेंबर का पैन भी ईपीएफओ डेटाबेस में होना चाहिए.
>> अगर आपका आधार EPFO में लिंक है तो प्रोसेसिंग टाइम कुल मिलाकर 3-4 दिन का है.
>> EPFO सेटलमेंट को और जल्दी बनाने की तैयार कर रहा है.
>> ऐसे होने पर अप्लाई करने के कुछ घंटों के भीतर ही पैसा निकाला जा सकेगा.
>> लेकिन, इसके लिए जरूरी है कि आपके पीएफ अकाउंट का KYC पूरा होना चाहिए.|
>> ईपीएफ मेंबर के पास ऑनलाइन विदड्रॉल क्लेम को प्रोसेस करने के लिए नीचे दी गई जानकारी जरूर होना चाहिए.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours