PHE के सब इंजीनियर के ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा, डायरी में कई नेताओं के नाम

जबलपुर. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृहजिले छिंदवाड़ा में शुक्रवार 15 मार्च की सुबह जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई) के एक सब इंजीनियर के ठिकानों पर छापामारी की, जिसमें करोड़ों रुपए की अघोषित संपत्ति का खुलासा हुआ है, वहीं लोकायुक्त को एक डायरी भी सब इंजीनियर के पास से मिली है, जिसमें कई नेताओं के नाम लिखे हैं. समाचार लिखे जाने तक लोकायुक्त की कार्रवाई जारी थी. लोकायुक्त की टीम ने सब इंजीनियर प्रदीप तिवारी के छिंदवाड़ा व सिवनी ठिकानों पर यह कार्रवाई की है.

बताया जाता है कि आज सुबह लोकायुक्त की जबलपुर टीम ने सीएम कमलनाथ का गृह जिले छिंदवाड़ा में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मैकेनिकल शाखा में पदस्थ सब इंजीनियर प्रदीप तिवारी के यहां छापेमार कार्रवाई की. टीम ने तिवारी के कई ठिकानों पर छापा मारा है. आय से अधिक सम्पत्ति की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने ये कार्रवाई की. सब इंजीनियर प्रदीप तिवारी वर्तमान में सिवनी में पदस्थ हैं, लेकिन वे पहले छिंदवाड़ा में रह चुके हैं. जबलपुर लोकायुक्त एसपी की अगुवाई में अधिकारियों की टीम ने सुबह तिवारी के छिंदवाड़ा के राजपाल चौक स्थित निवास और सिवनी स्थित ठिकानों पर छापा मारा है और छानबीन कर रही है.

शुरुआती जांच में टीम को नगदीए सोने-चांदी के जेवरात और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं. इसके अलावा हिसाब लिखी कई डायरियां भी मिली हैं. आशंका है कि इन डायरियोंं की जांच और छानबीन के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है. बताया जा रहा है कि डायरियों में सहयोगी और नेताओं के नाम हैं. फिलहाल लोकायुक्त एसपी के नेतृत्व में कार्रवाई जारी है और इसकी विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गई है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours