रायपुर Physical Education। छत्तीसगढ़ शारीरिक शिक्षा व्यायाम प्रशिक्षित संघ के आव्हान पर प्रदेश भर के बीपीएड, डीपीएड, बीपीई, एमपीएड प्रशिक्षित अपनी मांग को लेकर 22 जुलाई को नया रायपुर तुता में धरना प्रदर्शन किया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत सर्वा ने कहा है कि 2023 के शिक्षक भर्ती में व्यायाम शिक्षक के एक भी पद नहीं दिया गया। chhattisgarh
Physical Education पर्व सीएम द्वारा व्यायाम शिक्षक के 1440 पदों पर भर्ती का वादा भी किया गया जो अभी तक पूर्ण नहीं हुआ । अभी 33000 शिक्षक भर्ती प्रस्तावित है जिसमें हम 5000 व्यायाम शिक्षक के भर्ती की मांग करते है। विधानसभा चुनाव के पूर्व सम्मानीय डॉ. रमन सिंह के द्वारा सरकार आने पर व्यायाम शिक्षक की बड़ी संख्या में भर्ती का आश्वासन दिया गया था पूर्व शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी के द्वारा भी आश्वासन दिया गया था।
प्रदेश के स्कूलों में Physical Education शिक्षक पदों पर भर्ती की मांग को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ से बीपीएड, डीपीएड, बीपीई, एमपीएड प्रशिक्षित युवा 22 जुलाई धरना प्रदर्शन किया। प्रदेशव्यापी प्रदर्शन में बड़ी संख्या में बीपीएड, डीपीएड, बीपीई, एमपीएड प्रशिक्षित विभिन्न जिलों से तुता नया रायपुर धरना स्थल में जुटे।