PM नरेंद्र मोदी के बताए ये 7 काम करें

1 min read

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री ने मंगलवार को एक बार फिर से राष्ट्र को संबोधित किया। पीएम मोदी ने के संक्रमण को रोकने के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि भारत की कोरोना वायरस से निपटने की लड़ाई काफी तेजी से चल रही है। हमारी सामूहिक शक्ति का यह प्रदर्शन बी. आर. आम्बेडकर को उनकी जयंती पर सच्ची श्रद्धांजलि है। भारत में कोरोना वायरस के 550 मामले सामने आते ही इसके संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हमने देश में 21 दिन का लॉकडाउन लगा दिया था। मुश्किल घड़ी का सामना करते हुए लोगों ने देश को बचाया। अपने संबोधन को विराम देने से पहले पीएम मोदी ने देशवासियों से 7 काम करने को आग्रह किया।

  1. अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। विशेषकर वे लोग जो पहले से बीमार हैं।
  2. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा का पूरी तरह पालन करें। घर में बने मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।
  3. इम्यूनिटी बढाने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देश का पालन करें। जैसे गर्म पानी, काढा आदि का नियमित प्रयोग करें।
  4. कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने में मदद करने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप जरूर डाऊनलोड करें। दूसरों को भी इसे डाऊनलोड करने के लिए प्रेरित करें।
  5. जितना हो सके उतने गरीब परिवार की देख-रेख करें, उनके भोजन की आवश्यकता पूरी करें।
  6. आप अपने रोजगार, व्यवसाय में साथ काम करने वालों के प्रति संवेदना रखें। किसी को नौकरी से ना निकालें।
  7. देश के कोरोना योद्धाओं, हमारे डॉक्टर, नर्स, सफाइकर्मी, पुलिसकर्मी का सम्मान करें, उनका आदर गौरव करें।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours