‘मां चिंतित है, आपका खयाल कौन रख रहा है’
दिग्गज ऐक्टर अनुपम खेर भी सेल्फ आइसोलेशन में हैं। उन्होंने गुरुवार को ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी! देश भर की माताओं की तरह मेरी मां भी आपके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है। कह रही है आप 130 करोड़ देशवासियों के लिए परेशान हैं। लेकिन आपका ख़्याल कौन रख रहा है। ये बोलते बोलते मां रुआंसी भी हुई। Please take care. हम सब भी हाथ जोड़ रहे है।’
‘मोदीजी को भी परहेज से रहना चाहिए’
अनुपम खेर की अपनी मां दुलारी खेर इस 35 सेकेंड के वीडियो में कह रही हैं, ‘मोदी साहब हमारे लिए इतना बोलते हैं, हमें भी बोलना चाहिए कि वह परहेज कर लें।मा हम हमारे लिए दुआ करते हैं। यह इतना परेशान है हमारे लिए। मैं भी इसके लिए बहुत परेशान हूं कि ये ठीक ठाक रहे। सलामत रहे। हमारा ऐसा मंत्री कभी नहीं मिलेगा, कहीं नहीं मिलेगा।’
‘हाथ जोड़कर बात करता है ये’
दुलारी खेर आगे कहती हैं कि प्रधानमंत्री मोदी हाथ जोड़कर लोगों से अपील करते हैं। आज की दुनिया में कोई हाथ जोड़कर नहीं कहता। भगवान उनको ठीक-ठाक रखे।
पीएम मोदी ने किया धन्यवाद
अनुपम खेर ने सुनाई थी कविता
बता दें, बीते दिनों अनुपम खेर की एक कविता भी खूब चर्चा में आई थी। कोरोना संक्रमण से बचाव और लोगों से घर में रहने की अपील करते हुए अनुपम खेर ने यह कविता सुनाई थी।