PM Kisan Scheme : जल्द 12 करोड़ किसानों के खाते आ सकती है 11वीं किस्त,इस तरह चेक करें अपना स्टेटस

1 min read

[lwptoc]

नई दिल्लीः- PM Kisan Samman Nidhiपीएम किसान योजना के करीब 12 करोड़ लाभार्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है। नया वित्त शुरू हो चुका है और इसके साथ ही योजना के तहत अप्रैल-जुलाई की किस्त जल्द ही किसानों के खाते में आने वाली है। ये योजना (PM Kisan Scheme) की 11वीं किस्त होगी। पिछले रिकॉर्ड को देखें तो अप्रैल-जुलाई की किस्त बीते साल 15 मई को आई थी। लेकिन, इस बार इसके इसी महीने आने की उम्मीद है।

इस दिन आ सकती है 11वीं किस्त

एक रिपोर्ट की मानें तो इस बार पीएम किसान की किस्त रामनवमी या फिर अंबेडकर जयंती के अवसर पर मिल सकती है। लेकिन इससे पहले आपके लिए जो काम करना बेहद जरूरी है वो है ई-केवाईसी (E-KYC) प्रक्रिया को पूरा करना। ऐसा न करने पर आपकी किस्त में रुकावट पेश आ सकती है। यहां आपको बता दें कि किसानों को राहत देते हुए ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने की अंतिम तिथि को सरकार ने बढ़ा दिया है। अब 22 मई, 2022 तक यह प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। इससे पहले अंतिम तिथि 31 मार्च, 2022 थी।

Read More : विजय देवरकोंडा के बाद अब थलापति विजय संग रोमांस करेंगी नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना, फिल्म लॅान्च की तस्वीरें हुई वायरल

12.53 करोड़ किसान रजिस्टर्ड

गौरतलब है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लगभग 12.53 करोड़ किसान रजिस्टर्ड हैं। बता दें कि सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया को अनिवार्य किया है। इसे पूरी किए बिना योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता नहीं मिल सकेगी। अब तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार ने 10 किस्तें वितरित की हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि सरकार की ओर से दी जाने वाली 2000 रुपये की किस्त न लटके तो अंतिम तिथि का इंतजार न करें और आज ही ई-केवाईसी पूरा कर लें।

6000 रुपये सालाना भेजती है सरकार

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मोदी सरकार देश के किसानों के खाते में सीधे 6,000 सालाना भेजती है। ये पैसे सरकार किसानों को तीन किश्तों में जारी किए जाते हैं। हर एक किश्त में किसानों को 2,000 रुपये दिए जाते हैं। बता दें कि आजादी के बाद पहली बार है जब किसी सरकार ने किसानों के खाते में इतनी बड़ी रकम ट्रांसफर की हो। अब तक किसानों को 10 किश्तों में पैसे भेजे जा चुके हैं।

Read More : ‘मेरी पत्नी जींस-टॉप पहनती है’ बच्चे की कस्टडी मुझे दी जाए, पिता की दलील पर हाई कोर्ट ने दिया ये जवाब

इन तारीखों में भेजी जाती हैं किश्तें

PM Kisan Samman Nidhi:  बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त की राशि किसानों के खातों में बीती 1 जनवरी 2022 को ट्रांसफर की गई थी। यहां जान लें कि इस योजना के तहत किसानों को पहली किश्त का पैसा 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच में दिया जाता है। वहीं, दूसरी किश्त का पैसा 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच मिलता है। जबकि, योजना की तीसरी किश्त का पैसा 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच में ट्रांसफर किया जाता है। इस हिसाब से देखें तो अप्रैल की शुरुआत यानी पहले हफ्ते में किसानों के अकाउंट में 11वीं किश्त का पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है।

Read More : स्कूल टीचर ने 3 नाबालिग छात्रों को घर बुलाकर किया ग्रुप सेक्स, प्रेमी ने वीडियो बना दोस्तों को भेजा

ये किसान रहेंगे लाभ से वंचित

PM Kisan Samman Nidhi: यहां पर यह बताना जरूरी है कि आप भले ही छोटे या फिर सीमांत किसान हों, लेकिन अगर परिवार का कोई सदस्य टैक्स जमा करता है, तो ऐसी स्थिति में आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। यहां परिवार के सदस्य से मतलब पति-पत्नी और अवयस्क बच्चों से है। इसके अलावा जिनके पास कृषि योग्य भूमि नहीं हो, कृषि योग्य भूमि हो लेकिन इसका मालिक सरकारी कर्मचारी हो या फिर किसान को सालाना 10,000 रुपये पेंशन प्राप्त होती है, तो ऐसे किसानों को योजना से बाहर रखा गया है।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

ऐसे पूरी करें ई-केवाईसी प्रक्रिया

  • आधिकारिक वेबसाइट पर https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
  • अब किसान कॉर्नर विकल्प पर eKYC लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज करें और सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद यहां मांगा गई जरूरी जानकारियों को दर्ज करें।
  • इसके बाद सब्मिट पर क्लिक करते ही प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • इस तरह चेक करें अपना स्टेटस
  • सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  • अब ‘Farmers Corner’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद लाभार्थी सूची (Beneficiary Status) पर क्लिक करें।
  • अब अपने राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज करें।
  • फिर ‘Get Report’ ऑप्शन पर क्लिक करने पर पूरी लिस्ट खुलेगी।
  • किसान इस लिस्ट में आप अपनी किस्त का विवरण देख सकते हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours