PM Kisan Yojana: महज 5 दिन बाकी, आज ही करा लें ये काम वरना अटक सकते हैं किस्त के 2 हजार रुपये

1 min read

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: अगर आप भी एक किसान हैं, तो सरकार द्वारा आपके लिए कई तरह की योजनाएं चलाई गई हैं। इनमें आसन किस्तों पर लोन लेने से लेकर आर्थिक मदद करने जैसी योजनाएं शामिल हैं। ऐसी ही एक योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है, जिसे देश के उन किसानों के लिए चलाया गया है जो असल में जरूरतमंद और गरीब वर्ग से आते हैं। इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को सालाना 6 हजार रुपये सीधे उनके बैंक खाते में दिए जाते हैं। हर चार महीने के अंतराल पर 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में ये पैसे दिए जाते हैं।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

अगली किस्त का इंतजार कर रहे हैं किसान

अब किसानों को पीएम किसान योजना की अगली किस्त यानी 12वीं किस्त का इंतजार है। लेकिन अगर आप इस बार भी योजना की किस्त का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको एक जरूरी काम इसी महीने तक पूरा करना होगा। अगर आप 31 अगस्त 2022 तक पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी (KYC Update) अपडेट नहीं करते हैं तो आपको अगली किस्त के 2000 रुपये नहीं मिलेंगे।

घर बैठे खुद ऐसे कर सकते हैं ई-केवाईसी:-

PM Kisan Samman Nidhi Yojana

स्टेप 1

  • आपने अगर अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, तो आप इसे घर बैठे ही कर सकते हैं। इसके लिए आपको आधिकारिक पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होता है।

स्टेप 2

  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको दाईं तरफ ‘ई-केवाईसी’ का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।

स्टेप 3

  • अब आपको आगे बढ़ते हुए अपना आधार नंबर यहां दर्ज करना है। ध्यान रहे कि नंबर ध्यान से दर्ज करें। फिर आपको स्क्रीन पर दिए हुए कैप्चा कोड को भरना है और सर्च पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 4

  • इसके बाद आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना है और मोबाइल पर आए वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी को यहां भरना है। इसके बाद आपकी ई-केवाईसी पूरी हो जाएगी।

हाल ही में बढ़ी थी आखिरी तारीख

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: उल्लेखनीय है कि सरकार ने पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए हाल ही में ई-केवाईसी की डेडलाइन एक महीने बढ़ाई थी। किसानों को बड़ी राहत देते हुए केंद्र ने पीएम किसान योजना के केवाईसी प्रोसेस को पूरा करने की समय सीमा 31 जुलाई 2022 से बढ़ाकर 31 अगस्त 2022 कर दी थी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours