नई दिल्लीः-PM Kisan Samman Nidhi Yojana प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान सम्मेलन और 600 PM किसान समृद्धि केंद्रों, जन उर्वरक परियोजना, कृषि-स्टार्टअप सम्मेलन और प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी की। बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को केंद्र सरकार द्वारा चलाया जाता है, जिसमें पात्र किसानों को हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये यानी सालाना 6 हजार रुपये का आर्थिक लाभ दिया जाता है।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जब देश की बागडोर संभाली थी तब उन्होंने कहा था कि ये सरकार किसानों और गरीबों की सरकार है। आपके 8 साल से अधिक के कार्यकाल में ऐसे कई कदम उठाए गए हैं जिससे अपने देश के किसानों को मजबूती मिली है।
Delhi | Under PM Kisan the 12th installment worth Rs 16,000 crores has been sent to farmers across India. Under 'One nation one fertiliser', farmers will be provided with cheaper & good quality fertiliser: PM Modi pic.twitter.com/zXp2jV7dfm
— ANI (@ANI) October 17, 2022
इस तरह से चेक कर सकते हैं अपना स्टेटस
PM Kisan Samman Nidhi Yojana पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं, फिर ‘Farners Corner’ के विकल्प पर क्लिक करें। फिर यहां पर ‘Beneficiary Status’ पर क्लिक करें और अब अपनी पीएम किसान खाता संख्या या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुन लें।
कब शुरू हुई थी PM Kisan Yojana?
PM Kisan Samman Nidhi Yojana पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत साल 2019 में हुई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद इस योजना की शुरुआत की थी। योजना के पैसे लाभार्थी किसानों के खाते में सीधे पहुंचता है। शुरुआत से लेकर अभी तक योजना में कई तरह के बदलाव किए जा चुके हैं। योजना के तहत किसानों को आर्थिक मदद के तौर पर 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा पहुंच चुका है।