E KYC PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम किसान योजना से जुड़ी बड़ी खबर, सरकार ने सस्पेंड की ये सुविधा, जानिए अब कैसे होगी ई-केवाईसी!

1 min read

[lwptoc]

नई दिल्ली: PM Kisan Samman Nidhi Yojana: अगर आप भी एक किसान हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। लाभार्थी किसानों को अब केवाईसी कराने के लिए थोड़ी दिक्कत का सामना करना होगा। अभी तक वह घर बैठे-बैठे ही केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर पा रहे थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा। दरअसल, मोबाइल के जरिए ओटीपी का इस्तेमाल कर के ई-केवाईसी करने की प्रक्रिया को अभी अस्थाई तौर पर सस्पेंड कर दिया गया है। जानिए इस योजना के लिए कैसे करें रजिस्टर और कैसे चेक करें इसमें अपना नाम।

Read More : बीजापुर में सहायक आरक्षक की हत्या, भरे बाजार नक्सलियों ने उतारा मौत के घाट..

प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट पर भी यह सूचना फ्लैश हो रही है। अभी यह नहीं बताया गया है कि इसे दोबारा कब शुरू किया जाएगा। वेबसाइट के अनुसार अब केवाईसी के लिए नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर यानी सीएससी पर जाना होगा और बायमीट्रिक ऑथेंटिकेशन देना होगा। अभी तक आधार नंबर का इस्तेमाल करते हुए ओटीपी के जरिए ई-केवाईसी की सुविधा दी जा रही थी।

ई-केवाईसी की लास्ट डेट

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: केंद्र सरकार ने इस योजना का लाभ पाने के लिए अनिवार्य ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए डेडलाइन आगे बढ़ा दी है। पीएम किसान पोर्टल के मुताबिक अब 31 मई, 2022 तक इस प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है। पहले इसकी अंतिम तिथि 31 मार्च, 2022 थी, जिसे बाद में 22 मई कर दिया गया था। देश में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत करीब 12.53 करोड़ किसान रजिस्टर्ड हैं। केंद्र सरकार ने इस योजना के लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया को अनिवार्य किया है। पीएम किसान पोर्टल के मुताबिक PM KISAN के रजिस्टर्ड किसानों के लिए eKYC अनिवार्य है।

Read More : आज का राशिफल 11 अप्रैल 2022: मेष राशि वालों का बेहतरीन रहेगा दिन, वहीं ये सेहत का रखें ख्याल

इस दिन आ सकती है 11वीं किस्त

एक रिपोर्ट की मानें तो इस बार पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जल्द किसानों के खातों में आ सकती है। गौरतलब है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लगभग 12.53 करोड़ किसान रजिस्टर्ड हैं। बता दें कि सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया को अनिवार्य किया है। इसे पूरी किए बिना योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता नहीं मिल सकेगी। अब तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार ने 10 किस्तें वितरित की हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि सरकार की ओर से दी जाने वाली 2000 रुपये की किस्त न लटके तो अंतिम तिथि का इंतजार न करें और आज ही ई-केवाईसी पूरा कर लें।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

6000 रुपये सालाना भेजती है सरकार

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मोदी सरकार देश के किसानों के खाते में सीधे 6,000 सालाना भेजती है। ये पैसे सरकार किसानों को तीन किश्तों में जारी किए जाते हैं। हर एक किश्त में किसानों को 2,000 रुपये दिए जाते हैं। बता दें कि आजादी के बाद पहली बार है जब किसी सरकार ने किसानों के खाते में इतनी बड़ी रकम ट्रांसफर की हो। अब तक किसानों को 10 किश्तों में पैसे भेजे जा चुके हैं।

Read More : फिर विवादों में JNU : आपस में भिड़े लेफ्ट और ABVP के छात्र, नॉनवेज खाने और रामनवमी पूजा को लेकर बवाल

इन तारीखों में भेजी जाती हैं किस्तें

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त की राशि किसानों के खातों में बीती 1 जनवरी 2022 को ट्रांसफर की गई थी। यहां जान लें कि इस योजना के तहत किसानों को पहली किश्त का पैसा 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच में दिया जाता है। वहीं, दूसरी किश्त का पैसा 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच मिलता है। जबकि, योजना की तीसरी किश्त का पैसा 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच में ट्रांसफर किया जाता है। इस हिसाब से देखें तो अप्रैल की शुरुआत यानी पहले हफ्ते में किसानों के अकाउंट में 11वीं किश्त का पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है।

ये किसान रहेंगे लाभ से वंचित

यहां पर यह बताना जरूरी है कि आप भले ही छोटे या फिर सीमांत किसान हों, लेकिन अगर परिवार का कोई सदस्य टैक्स जमा करता है, तो ऐसी स्थिति में आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। यहां परिवार के सदस्य से मतलब पति-पत्नी और अवयस्क बच्चों से है। इसके अलावा जिनके पास कृषि योग्य भूमि नहीं हो, कृषि योग्य भूमि हो लेकिन इसका मालिक सरकारी कर्मचारी हो या फिर किसान को सालाना 10,000 रुपये पेंशन प्राप्त होती है, तो ऐसे किसानों को योजना से बाहर रखा गया है।

Read More : गौ तस्करों का आतंक, चलती पिकअप से गायों को फेंका, बिना टायर के 22km तक भागे; गौरक्षकों पर की फायरिंग-VIDEO

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours