PM मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का किया उद्घाटन, बोले-यह यूपी का नया युग, प्रदेश की अर्थव्यवस्था को करेगा मजबूत

1 min read

सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। इसी के साथ उत्तरप्रदेश को को मिली पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सौगात मिल गई। पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे राज्य के विकास का प्रतीक है और और यह अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा।

पीएम ने आगे कहा कि ये एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश को तेज़ गति से बेहतर भविष्य की तरफ ले जाएगा। ये एक्सप्रेस-वे यूपी की प्रगति का एक्सप्रेस-वे है। ये एक्सप्रेस-वे नए यूपी के निर्माण का एक्सप्रेस-वे है। ये एक्सप्रेस-वे यूपी की मज़बूत होती अर्थव्यवस्था का एक्सप्रेस-वे है।

पीएम मोदी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर कहा कि पिछली सरकार ने मेरा साथ नहीं दिया था। तब के मुख्यमंत्री मेरे साथ खड़े होने में भी डरते थे। उन्हें वोट बैंक खिसकने का डर था।

प्रधानमंत्री मोदी एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के लिए भारतीय वायुसेना के सी-130 हरक्यूलिस विमान से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे हवाई पट्टी पर उतरे थे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य लोगों ने हवाई पट्टी पर प्रधानमंत्री की अगवानी की।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours