पीएम मोदी आज करेंगे ‘कर्तव्य पथ’ का उद्घाटन, जानिए पूरा कार्यक्रम

1 min read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में इंडिया गेट सर्कल में सेंट्रल विस्टा का उद्घाटन करेंगे.पीएम मोदी कर्तव्य पथ का उद्घाटन और इंडिया गेट पर स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इससे पहले बुधवार को नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय से मिले एक प्रस्ताव को पारित कर ‘‘राजपथ’’ का नाम बदलकर ‘‘कर्तव्य पथ’’ कर दिया. अब इंडिया गेट पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक पूरे इलाके को ‘‘कर्तव्य पथ’’ कहा जाएगा.  पीएमओ ने कहा कि ‘‘कर्तव्य पथ’’ का उद्घाटन और सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री मोदी के अमृत काल में नए भारत के लिए ‘‘पंच प्रण’’ के आह्वान के दूसरे प्रण के अनुकूल है, जिसमें उन्होंने औपनिवेशिक मानसिकता की हर निशानी को समाप्त करने की बात कही थी.

इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा उसी स्थान पर स्थापित की जा रही है, जहां इस साल की शुरुआत में पराक्रम दिवस (23 जनवरी) के अवसर पर नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया गया था. पीएमओ ने कहा कि ग्रेनाइट से बनी यह प्रतिमा हमारे स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी के योगदान के लिए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी, और देश के उनके प्रति ऋणी होने का प्रतीक होगी. मुख्य मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा तैयार की गई 28 फुट ऊंची प्रतिमा को एक ग्रेनाइट पत्थर पर उकेरा गया है और इसका वजन 65 मीट्रिक टन है.

pm modi to Central Vista Inauguration

बता दें कि सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के हिस्से के रूप में पुनर्विकास के बाद सड़क को फिर से खोलने से पहले यह कदम उठाया गया है. करीब 20 महीने के विकास कार्य के बाद आज सेंट्रल विस्टा एवेन्यू खोला जाएगा.प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण के दौरान औपनिवेशिक युग की छवियों को खत्म करने के अपने इरादे की घोषणा की थी.हालांकि, यह प्रक्रिया 2016 में शुरू हो चुकी थी जब रेसकोर्स रोड का नाम बदलकर लोक कल्याण मार्ग कर दिया गया था. प्रधानमंत्री आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर स्थित है.

जानिए पूरा कार्यक्रम

  • सबसे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण करेंगे मोदी.
  • शाम 7.17 मिनट तक सेट्रल विस्टा पुनर्निमाण का निरीक्षण करेंगे.
  • 7.25 पर पीएम मोदी सेट्रल विस्टा के कर्मचारियों से मुलाकात करेंगे.
  • 7.30 बजे सेट्रल विस्टा से जुड़ी प्रदर्शन का उद्घाटन करेंगे.
  • 7.40 बजे मंच पर पहुंचेंगे पीएम मोदी.
  • 7.47 पर भारत माता पर लिखे शुभमंगल गान होगा.
  • इसके बाद कर्तव्य पथ के निर्माण पर फिल्म दिखाई जाएगी.
  • रात 8 बजे पीएम मोदी भाषण देंगे.
  • इसके बाद एक ड्रोन शो का आयोजन होगा.

3 बजे से बंद रहेगी कोर्ट

इंडिया गेट सर्कल में सेंट्रल विस्टा के उद्घाटन समारोह के मद्देनजर दिल्ली हाई कोर्ट के साथ-साथ पटियाला हाउस अदालत बृहस्पतिवार को शाम तीन बजे से बंद रहेगी. कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में होने वाले उद्घाटन समारोह के लिए क्षेत्र में ‘‘विशेष यातायात व्यवस्था’’ के बाद बुधवार को हाई कोर्ट द्वारा इस सिलसिले में एक अधिसूचना जारी की गई.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours