छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिर तक होंगे विधानसभा चुनाव: पीएम मोदी रायपुर आएंगे, 7500 करोड़ के प्रोजेक्ट भी लाएंगे साथ

1 min read

रायपुर PM Will Come To Raipur : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को अब सुबह 10.45 पर विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे। इससे पहले वे 9.40 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचने वाले थे। बताया जा रहा है कि प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेताओं ने सुबह कार्यक्रम जल्दी होने की वजह से टाइम को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था। इसके बाद शेड्युल को एक घंटे आगे बढ़ा दिया गया।

7500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे

PM Will Come To Raipur प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से सीधे हेलीकाप्टर से साइंस कॉलेज ग्राउंड पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री रायपुर में करीब 7500 करोड़ रुपए की अलग- अलग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। छत्तीसगढ़ में भाजपा ने पीएम मोदी की सभा को विजय संकल्प जनसभा का नाम दिया है।

PM Will Come To Raipur

PM Will Come To Raipur पीएम लगभग 2 घंटे रायपुर में रहेंगे। लगभग 12.40 बजे वे रायपुर से गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) के लिए रवाना होंगे। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का कहना है कि पीएम मोदी छत्तीसगढ़ में जनता से जुड़े हाईवे, रेलवे और स्वास्थ्य से जुड़ी परियोजनाओं को लांच करेंगे। दरअसल प्रधानमंत्री 7-8 जुलाई के बीच चार राज्यों के 5 शहरों का दौरा करेंगे। इसमें रायपुर (छत्तीसगढ़), गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), वाराणसी (उत्तर प्रदेश), वारंगल (तेलंगाना), बीकानेर (राजस्थान) शामिल है। इस दौरान वे इन राज्यों में कुल 50 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे।

How PM Modi's visit is expected to politically charge up poll-bound  Chhattisgarh - India Today

आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को कार्ड बांटने की करेंगे शुरुआत

PM Will Come To Raipur इनमें सड़कें और रेल परियोजनाओं के अलावा कोरबा में 60 हजार टन प्रति वर्ष की क्षमता वाले इंडियन ऑयल बॉटलिंग प्लांट का लोकार्पण किया जाएगा तथा आयुष्मान भारत के यहां लगभग 75 लाख लाभार्थियों को कार्ड बांटने की शुरुआत भी करेंगे। पीएम का यह दौरा चुनाव के लिहाज से भाजपा के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours