पुलिस ने गोहत्या में शामिल 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, मौके पर सिर, चारों पैर बरामद

1 min read

मनेंद्रगढ़ः-cow slaughter: छत्तीसगढ़ के नए जिले मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में पुलिस ने गौहत्या करते हुए 4 आरोपियों को रंगेहाथो दबोच लिया है। पुलिस ने आरोपी खुर्शीद आलम के पास से गाय का सिर, चारों पैर और दूसरे अंगों को जब्त कर लिया है। पूरा मामला मनेंद्रगढ़ थानाक्षेत्र का है।

cow slaughter: मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी सचिन सिंह ने बताया कि मुस्लिम कब्रिस्तान मोहल्ले के वार्ड नंबर चार का रहने वाला परिवार जिस हथियार से गाय को काट रहा था, उसे जब्त कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

Read More : एक और भोजपुरी एक्ट्रेस का MMS वायरल, इंटरनेट पर मचा बवाल, लोग बोले…

cow slaughter: वहीं थाना प्रभारी सचिन सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति जिसकी गाय गुम हो गई थी, वो उसे ढूंढते-ढूंढते वार्ड नंबर 4 में गया था। वहां पास में ही एक नाला है, कई बार मवेशी वहां चरने के लिए चले जाते हैं, इसलिए वो वहां अपनी गाय को देखने के लिए गया था, लेकिन वहां एक परिवार उन्हें गाय काटते हुए दिखाई दे गया। उसने तुरंत थाने में सूचना दी। जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे और गोकशी करते हुए परिवार के 3 लोगों को हिरासत में ले लिया। एक आरोपी मौका देखकर फरार हो गया। गाय के अंगों को जब्त कर धारदार हथियार को जब्त कर लिया गया है।

cow slaughter: हिंदू संगठन ने घटना की निंदा की

cow slaughter: इधर गौ रक्षा वाहिनी और सर्व हिंदू संगठन ने घटना की निंदा की है। आरोपी परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद का रहने वाला है। ये परिवार पिछले दो तीन सालों से यहां रह रहा है। पड़ोसियों ने बताया कि ये लोग हमेशा कहीं न कहीं से गाय लेकर आते थे। उसे घर के बाहर बांधकर रखते थे, लेकिन उसके बाद गाय का कुछ पता नहीं चलता था। अभी दो दिन पहले भी एक गाय ये लोग लेकर आए थे लेकिन आज सुबह से ही वो दिखाई नहीं दे रही थी।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours