अंखफोड़वा पुलिस! हेलमेट नहीं पहनने पर लाठी मारकर फोड़ दिया आंख

1 min read

Police hit Man eye बिहार के बेगूसराय में अंखफोड़वा कांड जैसा मामला सामने आया है. यहां एक युवक के हेलमेट नहीं पहनने पर पुलिस ने लाठी से मारकर उसका आंख फोड़ दिया. एक तरफ जहां युवक और उसके परिजन पुलिस पर लाठी मारकर आंख फोड़ने का आरोप लगा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ मंझौल डीएसपी पुलिस को देखकर भागने के दौरान युवक के गिरने और आंख फूटने की बात कह रहे हैं. पीड़ित की पहचान गढ़पुरा थाना क्षेत्र के हरकपुरा के रहने वाले प्रदीप कुमार के रूप में हुई है. घटना छौराही थाना क्षेत्र का है.

Police hit Man eye बताया जा रहा है कि पीड़ित प्रदीप कुमार अपने भांजे दीपक के साथ मोटरसाइकिल से हरकपुरा जा रहे थे. दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था. रामपुर के पास छौराही पुलिस के द्वारा गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान पुलिस ने बाइक सवार को रूकने के लिए कहा. दोनों जबतक रूकते तब तक पुलिस के एक जवान वे डंडा चला दिया जो प्रदीप की आंख में लग गया. इसके बाद उसकी आंख से खून बहने लगा. इसके बाद प्रदीप को उसका भांजा इलाज के लिए ले गया. बताया जा रहा है कि उसे कुछ नहीं दिख रहा है. इधर आरोपी जवान थाने से गायब है.

पीड़ित ने कहा मुझे नहीं दिख रहा है

Police hit Man eye घटना के बारे में पीड़ित ने बताया कि ‘मैं अपने भांजे के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था. हमने हेलमेट नहीं पहना था. पुलिस चेकिंग कर रही थी. हमें रूकने के लिए कहा हम रुक ही रहे थे कि पुलिस वाले ने डंडा मार दिया. जो मेरी आंख में लगा और मेरे आंख से खून बहने लगा. पीड़ित ने कहा कि मुझे कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा है. पीड़ित के परिजन ने कहा कि पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. आरोपी सिपाही को थाने से भगा दिया गया है.

Police hit Man eye

Police hit Man eye मामले में मंझौल डीएसपी श्याम किशोर रंजन ने बताया है कि चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर दोनों युवक भागने लगे.भागने के दौरान ही दोनों गाड़ी से गिर गए. जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. अभी किसी ने आवेदन नहीं दिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है. जो दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours