Police Naxlites Encounter : सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में पांच इनामी नक्सलियों को किया ढेर

1 min read

चतरा,झारखंडः- Police Naxlites Encounter झारखंड के नक्सलप्रभावित चतरा जिले से सटे सीमा पर सुरक्षाबलों और भाकपा माओवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षा बलों ने पलामू-चतरा सीमा पर माओवादियों के खिलाफ अभियान शुरू किया था‌। लावालौंग थाना क्षेत्र में पुलिस बल ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए पांच नक्सलियों को मार गिराया है।

Police Naxlites Encounter पांच नक्सली ढेर

Police Naxlites Encounter एंटी नक्सल अभियान के दौरान पलामू-चतरा सीमा पर सुरक्षा बल और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में लावालौंग थाना क्षेत्र में पांच नक्सलियों को मारे जाने सूचना मिली है। हालांकि, अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है। दरअसल, इस बात का अंदाजा इसलिए लगाया जा रहा है क्योंकि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने इशारों इशारों में यह जरूर बताया कि बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है।

दस्ते के साथ मौजूद 25 लाख रुपये का इनामी नक्सली

Police Naxlites Encounter नक्सलियों के अन्य साथियों की तलाश के लिए जंगल में सर्च अभियान जारी है। अब तक पुलिस को पांच हथियार भी बरामद हो चुके हैं और उम्मीद है कि कुछ और हथियार मिलेंगे। फिलहाल, कुछ अन्य नक्सलियों को भी गोली लगने की सूचना है। सूचना थी कि 25 लाख का इनामी स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य गौतम पासवान अपने दस्ते के साथ वहां मौजूद है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में है।

शिक्षिका से नाजायज संबंध का बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर छात्रों ने प्रबंधक से वसूले आठ लाख

25 लाख के दो इनामी नक्सली ढेर

Police Naxlites Encounter जानकारी के मुताबिक, मारे जाने वाले नक्सलियों में 25 लाख के दो इनामी नक्सली गौतम पासवान और चार्लीस उरांव शामिल हैं। ये दोनों ही स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य (सैक) थे। इनके अलावा पांच लाख के तीन इनामी नक्सली नंदू, अमर गंझू और संजीत उर्फ सुजीत गुड़िया शामिल हैं। यह तीनों ही सब जोनल कमांडर थे। इसके साथ ही, बरामद किए गए हथियारों में दो AK 47 रायफल, दो इंसास रायफल और दो देसी रायफल शामिल हैं।

Chhattisgarh TodayChhattisgarh Today

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours