नोटों की गड्डियों से खेलते नजर आए थानेदार साहब के बेटे-बेटी, सोशल मीडिया पर पोस्ट करते ही मचा बवाल

1 min read

उन्नावः  Police Official Share video With Currency सोशल मीडिया पर 500 के नोटों की गड्डियों के साथ दो बच्चों की फोटो वायरल हो रही है। जानकारी करने पर पता चला है कि ये बच्चे बेहटा मुजावर थाने के एसओ रमेशचंद्र साहनी के बेटे और बेटी हैं, जिन्होंने पांच सौ के नोटों की गड्डियों के साथ फोटो खिंचवाई थी, लेकिन अब वह वायरल हो गई है। बताया जा रहा है कि करीब 27 नोटों की गड्डी बिछाकर बच्चे बगल में बैठे हैं। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही एसपी ने रमेशचंद्र साहनी की थानेदारी छीन ली और लाइन में अटैच कर दिया। मामले की जांच सीओ बांगरमऊ पंकज सिंह को दी गई है।

Read More: Dulha Dulhan Suhagrat Video: सुहागरात को यादगार बनाने के लिए दूल्हा-दुल्हन ने रिकाॅर्ड किया एक-एक पल का वीडियो, धोखे से हो गया लीक, देखकर बंद कर लेंगे आंखें

Police Official Share video With Currency गुरुवार को सोशल मीडिया पर कई फोटो वायरल हो रही है। जिनमें दो बच्चे बेड पर पांच-पांच सौ के नोटों की गड्डियों से खेलते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि रुपया साढ़े तेरह से चौदह लाख के करीब है। रुपये के साथ बच्चों की फोटो वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा है। बताया गया कि फोटो बेहटा मुजावर थानेदार के बेटे और बेटी की है। फोटो वायरल होते ही तमाम कमेंट आने लगे। किसी ने कहा कि रिश्वत के रुपए हैं तो किसी ने पुलिस महकमे को घेरा। मामले की जानकारी होते ही एसपी ने थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया। जांच बांगरमऊ क्षेत्र अधिकारी पंकज सिंह को दी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी।

Read More: सुहागरात के दूसरे दिन दूल्हे ने दिया बच्चे को जन्म, दुल्हन का जवाब सुनकर ससुरवाल वाले बोले- ऐसा भी होता है क्या?

Police Official Share video With Currency दो साल से एक ही थाने में तैनात हैं एसओ

Police Official Share video With Currency उन्नाव के बेहटा मुजावर थाने में तैनात थाना प्रभारी रमेशचंद्र साहनी 2 साल पहले हरदोई से ट्रांसफर होकर आए थे। तत्कालीन एसपी आनंद कुलकर्णी ने कार्यभार दिया था। उसके बाद से कई बार कई घटनाओं में लापरवाही भी सामने आई लेकिन अफसरों ने कोई कार्यवाही नहीं की और चर्चा का विषय बना रहा। उनकी कार्यशैली को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं।

Read More: Big breaking: मुख्यमंत्री की तबीयत बिगड़ी, आनन-फानन में अस्पताल में कराए गए भर्ती

मकान बनवाने के लिए रखे थे रुपए

Police Official Share video With Currency थाना प्रभारी रमेश चंद साहनी ने बताया कि उन्होंने अपना घर बनवाने के लिए उधार पैसे लिए थे। मुझे जानकारी नहीं थी। बच्चे रुपया बिछाकर कर फोटो खींच लिए। फोटो नवंबर 2021 की है। किसी ने वायरल कर दी है। एसपी उन्नाव सिद्धार्थ शंकर मीणा का कहना है कि मामला जैसे ही जानकारी में आया थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया गया। बता रहा है कि मकान के लिए रुपये थे। जांच में खुलासा हो जाएगा कि रुपया कहां से आया।

Read More: TS Singh Deo Deputy CM: TS Singhdeo के डिप्टी सीएम बनाए जाने पर सीएम भूपेश बघेल ने दी बधाई, कही ये बड़ी बात

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours