पुलिस वाले निकम्मा-नाकारा, चोरी का बकरा बेच डेला, कांग्रेस विधायक ने मंत्री को दिए सबूत, जानिए पूरा मामला

1 min read

जयपुर,राजस्थानः- police stole and sold goat राजस्थान पुलिस किसी न किसी मामले को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है। अब जयपुर की कोटखावदा पुलिस चर्चा का विषय बनी है। आरोप है कि पुलिस ने चोरी का बकरा 2 हजार रुपये में किसी और को बेच दिया। मामला सोमवार को राजस्थान कांग्रेस कार्यालय में मंत्रियों की जनसुनवाई के दौरान सामने आया। शिकायत करने वाले कोई और नहीं कांग्रेस से चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ही हैं।

चोरी का बकरा बेचे जाने का सबूत भी दिया विधायक ने
विधायक वेद प्रकाश सोलंकी पुलिस की हरकत का सबूत भी साथ में लेकर आए। दरअसल कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति का बकरा और बकरी चोरी हो गए थे। तलाशी के दौरान बकरी तो मिल गई लेकिन, बकरा नहीं मिला। बाद में एक व्यक्ति के पास वह बकरा मिल गया। जब उस व्यक्ति से बकरा लौटाने की बात कही तो वह बोला कि यह बकरा तो पुलिस वाले 2,000 रुपये में बेचकर गए हैं। जनसुनवाई कर रहे खेल मंत्री अशोक चांदना को विधायक सोलंकी ने सबूत के तौर पर वीडियो भी दिए। साथ ही जयपुर के कोटखावदा पुलिस पर कार्रवाई की मांग की। सोलंकी ने कहा, पुलिस इतनी गिर गई कि अब बकरा भी बेचने लगी है। हमारे मवेशी कहां सुरक्षित रहेंगे? जब रक्षक ही भक्षक बन जाएंगे। इसलिए मजूबरी में मुझे यह शिकायत लेकर यहां आना पड़ा।

विधायक सोलंकी बोले:- बजरी और भूमाफियाओं से ही फुर्सत नहीं पुलिस को
police stole and sold goat मीडिया से बातचीत करते हुए सोलंकी ने कहा कि पुलिस को बजरी के अवैध परिवहन और भू माफिया से ही फुर्सत नहीं है। सोलंकी ने कोटखावदा पुलिस पर नकारा और निकम्मा होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा जब से कमिश्नर बना है तब से इलाके में चोरी और अन्य वारदातें बढ़ गई है। कोटखावदा और चाकसू को कमिश्नर से बाहर किया जाना चाहिए।

सख्त कार्रवाई करेंगे
इधर, खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि चाकसू विधायक बकरा चोरी का मामला जनसुनवाई में लेकर आए थे। हमने पुलिस कमिश्नर को मामले की जांच कर जल्द से जल्द दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए कहा है। जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि बकरा पुलिस ने चोरी किया था या किसी और ने। जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours