सख्ती की तैयारी: वाहन पर आर्मी, पुलिस, वीआईपी लिखवाना पड़ेगा भारी, पुलिस ने कही ये बात

1 min read

लुधियाना,पंजाबः- Police will take action निजी वाहनों पर पुलिस, आर्मी और वीआईपी लोगो वाले स्टिकर लगाकर रौब दिखाना भारी पड़ेगा। पंजाब के लुधियाना में अब कमिश्नरेट पुलिस ने सख्ती करने की तैयारी शुरू कर दी है। कमिश्नरेट पुलिस ने आदेश जारी किया है कि अब निजी वाहन पर पुलिस, आर्मी और वीआईपी लोगो वाले स्टिकर नहीं लगेंगे।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

Police will take action पुलिस का कहना है कि आतंकी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सीधे तौर पर यह गंभीर मामला है। ऐसे लोगो का इस्तेमाल कर शरारती तत्व गलत काम को अंजाम दे सकते हैं। इसका खामियाजा लोगों को भुगतने पड़ेगा। लोगों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने यह आदेश जारी किया है।

Police will take action ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (कानून-व्यवस्था) सौम्या मिश्रा ने बताया कि कुछ लोग निजी वाहनों पर पुलिस, आर्मी और वीआईपी लोगो का स्टिकर लगाकर घूमते हैं। इसी की आड़ में कुछ शरारती तत्व गलत काम को अंजाम दे सकते हैं। कुछ लोग इन विभागों के साथ मिलते जुलते लोगों तैयार करवाकर अपने वाहनों पर भी लगा रहे हैं।

Police will take action

Police will take action यही वजह है कि वह आराम से इन विभागों के अंदर चले जाते हैं और इनके वाहन भी प्रवेश पा जाते हैं। यह एक गंभीर मामला है। लोगों की जान की रक्षा के लिए यह आदेश जारी किया गया है कि ऐसे स्टिकर वाहनों पर न लगाएं। अगर कोई विभाग के आदेश का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

HC's order banning display of designation on vehicles: Impossible to implement on ground, says Parida | Cities News,The Indian Express

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours