Chhatarpur District President’s statement on fire in Satpura building : छतरपुर। सतपुड़ा भवन में लगी आग पर सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस पार्टी लगातार प्रदेश की शिवराज सरकार पर आरोप लगाती हुई नजर आ रही है। इसी बीच छतरपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीप्ति पांडे का बयान सामने आया है। उन्होंने सतपुड़ा भवन में लगी आग पर दुख जताया है। साथ शिवराज सरकार को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि सतपुड़ा भवन में लगी आग बताती है कि कैसे फर्जी विकास और दल बल से बनी बीजेपी की सरकार मध्यप्रदेश को जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यह आग फाइलों और दस्तावेजों में नहीं लगी है बल्कि ये आग प्रदेश की जनता के विश्वास में लगी है।
Chhatarpur District President’s statement on fire in Satpura building : इसके साथ ही कांग्रेस दीप्ति पांडेय ने कहा कि जबलपुर में प्रियंका गांधी ने सतपुड़ा भवन में आग लगने के महज कुछ घंटे पहले ही शिवराज सरकार घोटालों का पर्दाफाश किया था। इतना ही नहीं प्रियंका गांधी ने कई बार प्रदेश में चल रहे घोटालों की जांच की जिसके बाद वह इस नतीजे पर पहुंची कि प्रदेश में सिर्फ 21 नौकरियां दी गई, शिवराज सरकार द्वारा कई घोटाले किए गए और कुछ ही समय बाद सतपुड़ा भवन और उसमें रखे दस्तावेज धुं धुं कर जलने लगे।
Chhatarpur District President’s statement on fire in Satpura building : दीप्ति पांडेय ने बताया कि करीब 12 हजार से ज्यादा फाइले जल चुकी है। साथ ही शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मामा शिवराज को अब समझ आ गया है कि उनकी कुर्सी खतरे में है, उनके घोटाले सामने आ रहे है, कैसे उनके हाथ से सत्ता जा रही है। बीजेपी सरकार ने अपने भ्रष्टाचार का दबाने के लिए बहुत बड़ा प्लान बनाया है। छतरपुर जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिवराज सरकार मध्यप्रदेश को सुरक्षित नहीं कर सकते हैं तो वह इस्तिफा दे दें।
सतपुड़ा भवन में भीषण आग
बता दें कि राजधानी भोपाल में स्थित सतपुड़ा भवन में भीषण आग लग गई थी। बता दें कि आदिम जाति क्षेत्रिय विकास परियोजना ऑफिस में आग लगी थी। भवन के तीसरे में मंजिल में आग लगी थी। वहीं भवन में आग लगने का कारण अभी तक अज्ञात बताया जा रहा था। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही थी। चारों ओर केवल धुआं ही धुआं नजर आ रहा था।